Important Posts

Advertisement

तो इतने शिक्षकों को मिलेगा स्थानांतरण नीति का लाभ

शहडोल- स्थानांतरण नीति को लेकर आजाद अध्यापक संघ लगभग 3 वर्ष से प्रयास कर रहा था। सरकार ने अध्यापकों की इस मांग को स्वीकार कर लिया है।
कई वर्षों से अध्यापक प्रदेश के दूर-दराज के जिलों में अपनी सेवाएं दे रहे थे पर ट्रांसफर नीति लागू न होने की वजह से अपने गृह ग्राम नहीं पहुंच पा रहे थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से शासन ने स्थानांतरण नीति को संज्ञान में लिया और आनलाइन ट्रान्सफर नीति को अपनाकर प्रदेश के हायर सेकेन्ड्री एवं हाई स्कूल में कार्यरत अध्यापकों से अंतर जिला के अंतर्गत आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सितम्बर में भरवाये गये।
आजाद अध्यापक संघ के संभागीय अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि संभाग अंतर्गत शहडोल जिले से 57, उमरिया से 74, एवं अनूपपुर जिले से 68 अध्यापकों को स्थानान्तरण नीति का लाभ मिला है। अंतिम आदेश एक सप्ताह में जारी हो जाएंगे। प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में कार्यरत अध्यापक संवंर्ग के लिये भी ऑनलाइन संविलियन स्थानान्तरण नीति पोर्टल पर प्रावधान में है। रिक्त स्थानों की सूची अपलोड होने के बाद फार्म भरेंगे। अध्यापकों के स्थानांतरण होने पर संघ के संभागीय अध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, प्रान्तीय सहसचिव रमेश सोनकर, पुष्पेन्द्र पाण्डेय, प्रमोद तिवारी, यशवंत सिंह, बालेन्द्र मिश्रा, आरती शर्मा, मुस्तकीम खान, संतोष वैश्य, डॉ. आर.एल.सोनी, राजेश मिश्रा, अमर सिंह, मोहन सिंह,सहित शहडोल जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा, उमरिया जिलाध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, अनूपपुर जिलाध्यक्ष विश्वासराज शुक्ला सहित पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री व आजाद अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया है।

अतिथि विद्वानों का कैंडल मार्च आज
शहडोल। विभिन्न मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे शुक्रवार को सभी अतिथि विद्वान एक जुट होकर कैंडल मार्च निकालेेंगे। मिली जानकारी के अनुसार संभाग के सभी कॉलेजों में अध्यापन कर रहे अतिथि शिक्षक शुक्रवार को 4.30 बजे स्टेडियम में एकत्रित होंगे। जहां से कैंडल मार्च प्रारंभ होगा जो कि स्टेडियम से गांधी चौक पहुंचेंगे जहां से वह वापस जयस्तंभ तक जायेंगे।

UPTET news

Facebook