Important Posts

Advertisement

संविदा शिक्षक चयन परीक्षा फरवरी में कराने की तैयारी

भोपाल। राज्य सरकार बहुप्रतीक्षित संविदा शाला शिक्षक चयन परीक्षा फरवरी 2018 में करा सकती है। अतिथि शिक्षकों को लेकर फैसला होने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने शासन को 90 दिन में परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेज दिया है। ऐसा हुआ तो अगले शैक्षणिक सत्र में प्रदेश के सरकारी स्कूलों को 31 हजार 658 शिक्षक मिल जाएंगे।

वर्ष 2011 के बाद प्रदेश में संविदा शाला शिक्षक चयन परीक्षा नहीं हुई है। इन सालों में शिक्षकों के नए पद स्वीकृत हुए और सेवानिवृत्ति भी हुई। इस तरह वर्तमान में प्रदेश में शिक्षकों के 60 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। इनमें से कैबिनेट ने 31 हजार 658 पद भरने की मंजूरी दी है, लेकिन चयन परीक्षा में अतिथि शिक्षकों के लिए पद आरक्षित रखने को लेकर भर्ती अटकी हुई थी।
हाल ही में सरकार ने इसे भी मंजूरी दे दी। इसके बाद विभाग ने भर्ती नियमों में संशोधन कर प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसमें कहा गया है कि 90 दिनों में परीक्षा कराई जा सकती है। हालांकि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने अब तक इसे अगले साल के परीक्षा कार्यक्रम में शामिल नहीं किया है।
2013 में हुई थी भर्ती की घोषणा
राज्य सरकार ने वर्ष 2013 में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले संविदा शाला शिक्षक चयन परीक्षा कराने की घोषणा की थी। तब से लगातार परीक्षा की तैयारी भी चल रही है। पीईबी लगातार तीन साल से संभावित परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर रहा है। अब जबकि अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं तो सरकार की परीक्षा कराने की तैयारी पूरी हो गई है।
अतिथि शिक्षकों को मिलेगा ये लाभ
इस परीक्षा में अतिथि शिक्षकों के लिए 25 फीसदी (7,914) पद आरक्षित रहेंगे। इसके अलावा उन्हें अनुभव के अंक भी दिए जाएंगे। जिन्हें जोड़कर मेरिट लिस्ट तैयार होगी।
प्रक्रिया चल रही है
संविदा शिक्षकों की भर्ती को लेकर प्रक्रिया चल रही है। चयन परीक्षा जल्द कराने की तैयारी है।

- दीप्ति गौड़ मुकर्जी, प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग

UPTET news

Facebook