Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षकों को नियमित करने और रसोइयों को 268 रुपए प्रतिदिन मानदेय की मांग

अनूपपुर।
पुष्पराजगढ़ में अतिथि शिक्षकों व रसोईयों ने अपनी-अपनी मांगो को लेकर अनुविभागीय कार्यालय के पास बुधवार को एक दिवसीय अनशन किया व शिक्षको ने गुरूजी की भांति नियमित करने की मांग की। दोनो संगठनो के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक फुंदेलाल सिंह को सौपा।

ये हैं मांग
अतिथि शिक्षक के तौर पर युवा अतिथि शिक्षक संविदा शिक्षक की तरह अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। अनशन पर बैठे अतिथि शिक्षकों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री समय-समय पर कई घोषणाएं अतिथि शिक्षको के हित में किए पर उन पर अब तक अमल नहीं किया गया जिसके कारण घोषणाएं केवल कागजों तक ही सीमित हैं। जिससे अतिथि शिक्षको में भारी रोष एवं निराशा व्याप्त है। अतिथि शिक्षको का मांग है कि गुरूजी की भांति नियमित कर उन्हे संविदा शिक्षक का दर्जा दी जाए साथ ही कार्य के अनुसार वेतन भी दिया जाए।
निकाले गए अतिथि शिक्षकों को फिर से दें काम
पूर्व में निकाले गए अतिथि शिक्षको को पुनः कार्यरत किया गया जाए और नवीनीकरण प्रक्रिया बंद की जाए एवं 12 माह का वेतनमान लागू किया जाए।
इस अवसर पर रोष व्याप्त करते हुए अतिथि शिक्षकों ने शासन द्वारा दिए गए 25 प्रतिशत आरक्षण का बहिष्कार करते हुए पूर्ण आरक्षण की मांग की साथ ही 30 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से जिले के संयुक्त रसोईयां जिन्हे 1 हजार वेतनमान दिया जाता है उन्हे कलेक्ट्रर दर से जो निर्धारित राशि 268 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाए। आशा कार्यकर्ता को स्थाई किया जाए। आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं का वेतन दोगुना किया जाए।  

UPTET news

Facebook