Important Posts

Advertisement

मध्यप्रदेश में फरवरी 2018 में 32 हजार संविदा शिक्षकों की भर्ती होगी

अतिथि शिक्षकों को आयु सीमा में 9 साल की छूट और 25 फीसदी आरक्षण भी मिलेगा। ग्रेड 1 में 10 हजार 905, ग्रेड 2 में 11 हजार 200 और ग्रेड 3 में 9 हजार 540 पद शामिल होंगे

मध्यप्रदेश में फरवरी 2018 में 32 हजार संविदा शिक्षकों की भर्ती होगी। आने वाले तीन महीने में अतिथि शिक्षकों की आयु सीमा में छूट और 25 फीसदी आरक्षण से जुड़े नए नियम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की नियमावली में जुड़ जाएंगे। इसके बाद संविदा शिक्षकों भर्ती की अधिसूचना जारी होगी।

नियुक्ति प्रोफेशनल एग्ज़ामीशन बोर्ड से होगी बोर्ड इसके लिए पात्रता परीक्षा आयोजित करेगा। अतिथि शिक्षकों को आयु सीमा में 9 साल की छूट और 25 फीसदी आरक्षण भी मिलेगा। ग्रेड 1 में 10 हजार 905, ग्रेड 2 में 11 हजार 200 और ग्रेड 3 में 9 हजार 540 पद शामिल होंगे

पंचायत एवं ग्रामीण विभाग यदि फरवरी 2018 में अधिसूचना जारी करता है तो पीईबी को पात्रता परीक्षा कराने में तीन से चार महीने लगेंगे। तीनों परीक्षाओं का रिजल्ट तैयार करने में पांच से छह माह का वक्त लगेगा। फिर उसके बाद मेरिट के आधार पर काउंसलिंग होगी। नवंबर-2018 में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में स्कूलों को नए शिक्षक 2019-20 के सत्र से ही मिल सकेंगे।

UPTET news

Facebook