Important Posts

Advertisement

दिवाली के पहले शिक्षकों को झटका, अतिशेष की पोस्टिंग लिस्ट में भी गड़बड़ी

- प्राइमरी के 310 शिक्षक किए गए अतिशेष, 166 की पोस्टिंग
- कई शिक्षकों को वहां भेजा जहां पहले से पदस्थ शिक्षक

जबलपुर। दिवाली में शिक्षकों को तोहफा देने की बजाए शिक्षा विभाग ने ऐसा जोर का झटका दिया है कि जिले के प्राइमरी स्कूल में अतिशेष किए गए शिक्षक, अध्यापकों की नींद उड़ गई है। दरअसल डीईओ ने दिवाली के दो पहले मंगलवार को प्राइमरी स्कूलों में पदस्थ 310 शिक्षक, अध्यापकों की पोस्टिंग लिस्ट जारी अतिशेष शिक्षक, अध्यापकों को इधर से उधर कर दिया है, लेकिन पोस्टिंग लिस्ट में सिर्फ 166 के नाम ही शामिल किए गए हैं। लिस्ट में जिनके नाम नहीं है उनकी टेंशन बढ़ गई है। वहीं जिनके नाम पोस्टिंग लिस्ट में शामिल किए गए हैं उसमें भी भारी गड़बड़ी की गई है। कई शिक्षकों को अतिशेष के नाम पर उन स्कूलों में पदस्थ कर दिया गया जहां पहले से ही शिक्षक पदस्थ हैं। वहीं कुछ ऐसे भी जिन्हें अतिशेष करार देने के बाद भी जहां का तहां पदस्थ कर दिया गया।
----------
पोस्टिंग सूची में गड़बड़ी की ऐसी है बानगी
- प्राथमिक शाला गढ़ा नंबर 2 में पदस्थ हेडमास्टर पुष्पलता तिवारी को अतिशेष करार देकर पुरबा नंबर 2 में पदस्थ कर दिया गया है। लेकिन यहां पहले से हेडमास्टर के पद में चंदा देवी पदस्थ हैें।
- माध्यमिक शाला में पदस्थ हेडमास्टर अनिता ठाकुर की नई पोस्टिंग माध्यमिक शाला बेलबाग में की गई है, लेकिन यहां हेडमास्टर का पद पहले ही खत्म कर दिया गया है।
- अध्यापक लता ठाकुर को अतिशेष करार दिया गया, लेकिन पोस्टिंग जहां की तहां माध्यमिक शाला बेनीखेड़ा ही कर दिया गया।
- माध्यमिक शाला उजरौड़ में पदस्थ हेडमास्टर स्नेहलता को भी अतिशेष किया गया, लेकिन उनकी भी नई पोस्टिंग जहां की जहां कर दी गई।
----------
मूकबधिर स्कूलों में भी भेज दिया
अतिशेष शिक्षकों को इधर से उधर करने में की गई लापरवाही की बानगी यहीं खत्म नहीं होती। पोस्टिंग सूची में अतिशेष किए गए शिक्षक, अध्यापकों की पदस्थापना मूक बधिर, दृष्टिबाधित स्कूलों भी कर दी गई है। जो शिक्षा विभाग में अंडर में ही नहीं है।
-------------
अतिशेष की पदांकन सूची में जो भी विसंगति हैं संबंधित शिक्षक, अध्यापक अपील कर सकता है। अपील में आए प्रकरणों की जांच करा कर विसंगति दूर की जाएगी। सूची में जिनके नाम नहीं वे परेशान न हो दूसरी सूची भी जल्द जारी की जाएगी।
एनके चौकसे, डीईओ

UPTET news

Facebook