Important Posts

Advertisement

शिक्षकों को तीसरा क्रमोन्नत वेतनमान के आदेश

बड़वानी |सरकार ने शिक्षकों को तीसरा क्रमोन्नत वेतनमान देने के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे हजारों शिक्षकों को लाभ होगा। प्रदेश के मान्यता प्राप्त संगठनों की सक्रियता से मप्र शिक्षक संघ के पिछले वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद अब सफलता मिली है।
संघ अध्यक्ष प्रभाकर निवडुंगे ने बताया प्रांताध्यक्ष लछीराम इंगले के नेतृत्व में महामंत्री क्षत्रवीरसिंह राठौर सहित प्रतिनिधि मंडल ने संघ की तीन मांगो के लिए मुलाकात कर शिक्षक दिवस के उद्बोधन में मंच से मुख्यमंत्री से घोषणा करवाई थी। केबिनेट से मंजूरी व आदेश जारी कराने तक सतत् शासन-प्रशासन पर दबाव बनाकर प्रदेश के सभी सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधान पाठक के हित में तीसरे क्रमोन्नत वेतनमान के आदेश जारी कराए हैं। क्रमोन्नत वेतनमान के आदेश जारी होने पर अनिल जोशी, मनोज गुप्ता, दिलीप पाटीदार, ओमप्रकाश व्यास, प्रहलाद शर्मा, प्रमोद गीते, पूनमचंद सोलंकी व शिक्षकों में हर्ष है। 

UPTET news

Facebook