Important Posts

Advertisement

इस स्कूल में शिक्षक छात्राओं से करते है अश्लील बातें, विरोध करने पर कराया जाता है ये गंदा काम

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिला अंतर्गत मझगवां जनपद पंचायत की शासकीय हाई स्कूल में रिमारी में एक गंभीर मामला सामने आया है। बताया कि स्कूल के शिक्षक आए दिन छात्रों के साथ अश्लील बातें करते है।
विरोध करने पर शौचालयों की साफ-सफाई सहित अन्य गंदा काम कराया जा है। परिजनों से शिकायत करने पर फेल करने के साथ-साथ भविष्य बर्वाद करने की धमकी दी जाती है।
एक दिन थक-हारकर छात्राओं के दुख: का पहाड़ टूट पड़ा। स्कूल की तीन छात्रों ने परिजनों के सामने शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे घटना की जानकारी दी। शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने मामले का तुरंत संज्ञान में लेते हुए जांच का जिम्मा जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा है।
अविभावकों ने किया हंगामा
शिक्षा के मंदिर में छात्राओं के साथ हुई इस हरकत के बाद अविभावकों ने स्कूल पर जमकर उत्पात मचाया है। हंगामा करते हुए परिजनों ने कहा कि आरोपी शिक्षकों का यहां से तबादला किया जाए। नहीं तो ये आरोपी शिक्षक कहीं बच्चों के साथ कोई घिनौनी हरकत न कर दें। मांग है कि जब तक आरोपी अध्यापकों का स्थानांतरण नहीं होगा छात्राएं स्कूल नहीं जाएंगी।
ये है छात्रों के आरोप
शासकीय हाई स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि अयोध्या प्रसाद त्रिपाठी नाम के शिक्षक द्वारा अश्लील हरकतें अनवरत जारी है। विरोध करने पर पे्रक्ट्रिकल में फेल करने की धमकी दी जाती है। जब इसकी शिकायत प्राचार्य एलपी रावत से की गई तो टालमटोल करते हुए गुरू जी से बात करने की बात कही।
यौन शोषण के भी आरोप
एसपी को शिकायती आवेदन में तीनों छात्रों के परिजनों ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी शिक्षक को प्राचार्य द्वारा सह दी जा रही है। अगर प्राचार्य मामले में गौर करता तो शिक्षक इस तरह की हरकत न करता। जब भी कोई छात्र शिकायत लेकर जाता है तो गेट के बाहर कर अंदर से ताला लगा दिया जाता है। और टीसी काट देने की धमकी दी जाती है।

रोजाना कराते हैं शौचालय की सफाई
गणित विभाग के अतिथि शिक्षक प्रीतमलाल तिवारी द्वारा हम लोगों से रोजाना शौचालय की साफ-सफाई कराई जाती है। अकेला पाकर अश्लील बातें की जाती है। शरीर के अंगों को भी टच किया जाता है। जबकि प्रयोग शाला सहायक धर्मपाल त्रिपाठी छेडख़ानी के लिए गणित विषय अपनी मनमर्ची से पढ़ाता है। छात्रों से बत्तमीची करते हुए गाली-गलौज जैसे अपमानजनक शब्द बोलता है।

UPTET news

Facebook