Important Posts

Advertisement

डीईओ के औचक निरीक्षण में शिक्षक गायब मिले वेतन काटा

ग्वालियर| भितरवार विकासखंड में स्थित स्कूलों का औचक निरीक्षण गुरुवार को डीईओ आरएन नीखरा ने किया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक, अकाउंटेंट और भृत्य गायब मिले, इनका वेतन काटा जाएगा।
मिडिल स्कूल कछौआ से शिक्षक नरेंद्र कुमार माहौर, शिवराज सिंह प्रजापति, मीरेश शर्मा, कन्या मिडिल स्कूल ऐराया से धर्मेंद्र कुमार भार्गव, करतार सिंह गुर्जर, लायक सिंह, प्राइमरी स्कूल बड़ की सराय से महेश कुमार दिवाकर, मीना बघेल, प्रिया सेंगर, संतोष माहौर, राममूर्ति सेंगर, मिडिल स्कूल बड़ की सराय से राधा शर्मा, लक्ष्मण सिंह भृत्य, हायर सेकंडरी आंतरी से पंकज कुमार, मनोज कुमार, मुकेश नारायण, उमेश तिवारी, निरीक्षण के समय गायब मिले, इनका वेतन काटा गया है। वहीं कन्या मिडिल स्कूल ऐराया से अनुपस्थित मिले धर्मेंद्र भार्गव की दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है।

UPTET news

Facebook