Important Posts

Advertisement

निजी और सरकारी स्कूल के शिक्षक कर पाएंगे डिप्लोमा

भास्कर संवाददाता | होशंगाबाद सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षक अब डिस्टेंस लर्निंग कोर्स से डिप्लोमा इन डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन सर्टिफिकेट (डीईएलईडी) कर पाएंगे।
सरकार ने शिक्षा के लिए शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियुक्त करने के निर्देश दिए। अधिकांश शिक्षक-शिक्षिकाओं के पास व्यवसायिक शिक्षा, प्रोफेशनल योग्यता धारी शिक्षकों को भर्ती करना है। सरकारी व निजी स्कूलों के टीचरों के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल द्वारा डीईएलईडी सार्टिफिकेट कोर्स कराएगी। दो साल के डिस्टेंस लर्निंग कोर्स का शुल्क कुल 12000 रुपए है। फार्म 30 सितंबर तक भरेंगे।

दो साल का कोर्स है

कोर्स ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए तैयार किया गया है। प्रोफेशनल कोर्स नहीं किए है। ऐसे में नियमानुसार शिक्षा अधिकार कानून के तहत योग्यता होना जरूरी है। कोर्स दो साल का है, ऑनलाइन पढ़ाई की जा सकेगी। रविशंकर राजपूत, प्रदेश संगठन मंत्री, सोपास

ऐसे कर सकते हैं पढ़ाई

पढ़ाई करने के लिए ऑनलाइन, मोबाइल एप, डिस टीवी से इस विषय की पढ़ाई कर सकेंगे।

50 परसेंट जरूरी: कोर्स को 12वीं में 50 प्रतिशत अंक वाले लोग ही कर सकेंगे। इसमें 5 प्रतिशत अंकों की छूट अन्य जाति वर्ग के लोगों को दी गई है। 

UPTET news

Facebook