Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षक डीडीओ स्तर से ही होगा उनका दस्तावेजों का वेरिफिकेशन

अतिथि शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे कैंडिडेट्स के लिए अहम खबर है। मंगलवार को संकुल प्राचार्यों की बैठक में बीईओ चित्रा व्यास ने सभी डीडीओ को निर्देश दिए कि वे प्रक्रिया को सरल रखें और जल्द पूरा करें।
यानी कि घबराने की बात नहीं है, अतिथि शिक्षकों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन डीडीओ स्तर से ही होगा।

इसके लिए अतिथि शिखक संबंधित डीडीओ के पास जाकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवा सकते हैं। डीडीओ इस सत्यापन के बाद पोर्टल पर एंट्री करेंगे। इसके बाद अतिथि शिक्षकों के ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। दस्तावेज सत्यापन के लिए अंतिम तारीख 5 सितंबर है।

आपको बता दें कि अतिथि शिक्षक पिछले कुछ समय से भर्ती प्रक्रिया को लेकर कई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में यह निर्देश उनके लिए खास है। अतिथि शिक्षक अपने दस्तावेजों के सत्यापन के लिए भी परेशान हो रहे थे। कई डीडीओ ने उनका सत्यापन करने से मना कर दिया था।

वहीं दूसरी तरफ अंतिम तारीख भी नजदीक ही थी। ऐसे में बीईओ के स्पष्ट निर्देश से अब रास्ता साफ हो गया है और उम्मीद की जा रही है कि यह प्रक्रिया समय पर ही समाप्त की जा सकेगी।

UPTET news

Facebook