Important Posts

Advertisement

Atithi Shikshak : दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तारीख बढ़ी 30 सितंबर

अतिथि शिक्षकों की मुश्किल का कुछ हद तक समाधान करते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन और सत्यापन के लिए अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है।
जो आवेदक बाकी हैं, उनके आवेदन पत्रों में संशोधन व संकुल प्राचार्य की ओर से सत्यापन की अंतिम तारीख को बढ़ाकर अब 30 सितंबर कर दिया गया है।
जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर यह आदेश जारी किए गया है। यानी कि अब इस प्रक्रिया के लिए अतिथि शिक्षक आवेदकों को कुछ दिनों की मोहलत और मिल गई है।
आपको बता दें कि यह पहली बार है जब प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की भर्ती ऑनलाइन तरीके से की जा रही है। जब से यह प्रक्रिया शुरू हुई है, तब से ही अतिथि शिक्षक आवेदकों को आए दिन कोई न कोई परेशानी झेलनी पड़ रही है। आवेदन करते समय भी उन्हें कई समस्याएं आईं, कभी वेबसाइट का लिंक ओपन नहीं हो रहा था, तो कभी कुछ ऑप्शंस को फिल करने में उन्हें समस्या आ रही थी।
इसके चलते ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की भी अंतिम तारीख को बढ़ाया गया था। अब दस्तावेज सत्यापन के सभी भी आवेदकों को काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं। इन सब के बीच स्कूलों में स्टूडेंट्स का टीचर्स के इंतजार में करीब आधा सत्र निकल चुका है।

UPTET news

Facebook