Important Posts

Advertisement

हो गई घोषणा, दिसंबर में भरे जाएंगे 40 हजार संविदा शिक्षकों के पद

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कई सालों से चली आ रही शिक्षकों की कमी को दूर करने की दिशा में सरकार जल्द ही 40 हजार से अधिक नए संविदा शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। यह भर्ती तीन माह बाद शुरू हो जाएगी।

मध्यप्रदेश सरकार दिसंबर माह से 40 हजार से अधिक नए संविदा शिक्षकों की भर्ती शुरू करने जा रही है। हाल ही में शिक्षा मंत्री विजय शाह की घोषणा के बाद से संविदा शिक्षक बनने की राह देखने वाले उम्मीदवारों के चेहरे पर खुशी नजर आई है। हाल ही में अपने ग्रह ग्राम मकड़ाई के खुदिया में आयोजित कार्यक्रम में विजय शाह ने यह घोषणा की थी।
पीईबी आयोजित करेगा परीक्षा
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी (पीईबी) दिसंबर माह में भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। पिछली कैबिनेट बैठक में 41205 संविदा शिक्षकों की भर्ती की हरी झंडी मिलने के बाद से यह प्रक्रिया अटकी हुई है।
प्रक्रिया में लगेगा तीन माह
PEB जो परीक्षा आयोजित करने वाला है उनमें संविदा शाला शिक्षक वर्ग-01 पात्रता परीक्षा, संविदा शाला शिक्षक वर्ग-02 पात्रता परीक्षा और संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 पात्रता परीक्षा शामिल हैं।
ऑनलाइन होगी यह परीक्षा
कई गड़बड़ियों के बाद सरकार इस बार कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। इसके लिए वह इस बार अधिक संख्या में परीविक्षकों को बुलाएगी और पुलिस बल का भी इंतजाम रखेगी। इसलिए वह 41 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती को पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने जा रहा है।
किस वर्ग में कितने पद
वर्ग-1 : 10905 पद
वर्ग-2 : 11200 पद
वर्ग-3 : 19000 पद
बोनस के कारण में लटका है मामला
अतिथि शिक्षकों को कितने बोनस अंक दिए जाएं, इस बात को लेकर मामला लंबित होते जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। इसके बाद ही भर्ती नियमों में बदलाव किया जाएगा। इस प्रक्रिया में तीन-चार माह लग सकते हैं। विभाग के कुछ अधिकारियों का मानना है कि हो सकता है कि प्रक्रिया लंबित होने के कारण यह भर्ती प्रक्रिया दिसंबर से शुरू हो जो अगले साल जनवरी में खत्म हो।
पिछले चुनाव से पहले हुई थी घोषणा
राज्य सरकार ने 2013 में विधानसभा चुनाव के एन पहले घोषणा की थी कि संविदा शाला शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। भर्ती नियम बनाते-बनाते चुनाव हो गए, दो बार नियम जारी हो गए। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड तीन बार परीक्षा की तारीखें घोषित कर चुका है, लेकिन यह मामला अधर में अटक गया है।
2018 चुनाव से पहले हो सकती है भर्ती
सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार चुनाव से पहले संविदा शाला शिक्षकों को भर्ती करना चाहती है। इसलिए प्रक्रिया को लेट करती जा रही है। क्योंकि मध्यप्रदेश में 2018 में विधानसभा चुनाव है।

UPTET news

Facebook