Important Posts

Advertisement

महिला शिक्षकों को चाइल्ड केयर लीव में पात्रता परीक्षा की बाध्यता खत्म करो

भास्कर संवाददाता | श्योपुर  शिक्षकों की लंबित मांगों को गुरुवार को मप्र शिक्षक कांग्रेस की जिला इकाई की ओर से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। ज्ञापन के जरिए शिक्षकों ने नौ सूत्रीय मांग शासन के समक्ष रखी है।


मप्र शिक्षक कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष जगदीश मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने कलेक्टोरेट पर जाकर एसडीएम आरबी सिंडोस्कर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें महिला शिक्षकाें को चाइल्ड केयर लीव की पात्रता देने, 30 वर्ष से नियमित सेवा दे रहे सहायक शिक्षकों को पदोन्नति दिए जाने तथा अनुकंपा नियुक्ति में बीएड,डीएड एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा की बाध्यता समाप्त करने की मांग रखी गई है।

इसके साथ ही अादिम जाति कल्याण विभाग के अधीन कार्यरत शिक्षकों तथा , शिक्षक संवर्ग को समयमान वेतनमान का लाभ दिए जाने, संगठन के पदाधिकारियों को युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया एवं स्थानांतरण से छूट, अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक भर्ती में प्राथमिकता और शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त कार्यों से मुक्त रखने की मांग भी की गई है।

इस आशय का ज्ञापन देने के अवसर पर शिक्षक नेता जगदीश मिश्रा, उमेश सिकरवार, अशोक शुक्ला, शंकर मुदगल, राजेश त्रिवेदी, दिनेश जादौन, अवधेश शर्मा, मानसिया, सुनीता गुजरवार, मीना राठौर, पूनम शर्मा, रमेश राठौर आदि शिक्षक उपस्थित थे। 

UPTET news

Facebook