Important Posts

Advertisement

अनुभव प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा अतिथि शिक्षकों को

झाबुआ। नईदुनिया प्रतिनिधि जिले में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तो शुरू कर दी गई, लेकिन इस प्रक्रिया में पूर्व में काम कर चुके अतिथि शिक्षकों को अनुभव का लाभ नहीं मिल रहा। दरअसल प्राचार्य उन्हें अनुभव प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहे।
अतिथि शिक्षकों ने इससे परेशान होकर शुक्रवार को जिले में आए विभाग के उपायुक्त बीजी मेहता और जिले में सहायक आयुक्त गणेश भाबर को ज्ञापन सौंपा।
संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजयपालसिंह राठौर, सचिव इंद्रसिंह सिसोदिया, विनोद वैरागी, नाहरसिंह राणा, आशीष बसोड़, भगवतसिंह राठौर, कमलसिंह ढाकिया, मोहनलाल काग, मनीष राजपूत, जावेद खान आदि ने ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे अधिकारियों के सामने रखी। इसमें उन्ळोंने कहा, सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति 20 जुलाई के आदेश के बाद की गई थी। तब निर्देश दिए गए थे कि युक्तियुक्तकरण और स्थानांतरण प्रक्रिया में देरी होने से ऑफलाइन नियुक्ति की जाए। लेकिन अब उनसे ऑनलाइन आवेदन भी मांगा जा रहा है। अगर ये शिक्षक ऑनलाइन आवेदन नहीं देते हैं या ऑनलाइन नियुक्ति में चयनित नहीं होते हैं तो उनकी सेवाएं समाप्त हो जाएंगी। इसके लिए बाकायदा शपथ पत्र भरने को कहा जा रहा है। इसलिए ये व्यवस्था की जाए कि अभी कार्यरत अतिथि शिक्षकों को अनुभव प्रमाण पत्र मिले। साथ ही शपथ पत्र की प्रति जिले से जारी की जाए।
हज यात्रियों की
उड़ान 14 से
झाबुआ। नईदुनिया प्रतिनिधि
हज वर्ष 2017 के लिए मप्र राज्य हज कमेटी द्वारा इंदौर इम्बोर्केशन पाइंट से 14 अगस्त से उड़ाने शुरू हो जाएंगी।
जिला हज कमेटी के को-ऑर्डिनेटर मोहम्मद हुसैन मंसूरी (पाकीजा) ने बताया कि इंदौर से पहली फ्लाइट 14 अगस्त को सुबह 11.35 बजे रवाना होकर सऊदी अरब के जेद्दा एयरपोर्ट पर शाम 4.00 बजे तक पहुंचेगी। दूसरी फ्लाइट दोपहर 2.55 बजे रवाना होकर शाम 7.20 बजे तक पहुंचेगी। आखिरी दिन 19 अगस्त को भी दोनों फ्लाइट इसी समय पर रवाना होंगी। प्रत्येक फ्लाइट में 150 हजयात्री उड़ान भरेंगे। प्रतिदिन 300 हज यात्री यात्रा पर जाएंगे। इस वर्ष इंदौर से 12 फ्लाइंट जाएगी। हजयात्रा पूर्ण करने के बाद लौटने के लिए पहली फ्लाइट 27 सितम्बर को मदीना (सऊदी अरब) एयरपोर्ट से ही सुबह 7.15 बजे निकलकर शाम 4.55 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचगी। दूसरी फ्लाइट शाम 8.15 बजे रवाना होकर सुबह 6.00 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर आएगी। आखिरी दिन 2 अक्टूबर को भी दोनों फ्लाइट इसी समय पर रवाना होकर इंदौर एयरपोर्ट इम्बोर्केशन पाइंट पहुंचेगी। ट्रेनिंग और टीकाकरण कल
मोहम्मद हुसैन मंसूरी (पाकीजा) ने बताया कि यात्रियों को इस वर्ष अरब का सिमकार्ड इंदौर इम्बोर्केशन पाइंट पर ही दे दिया जाएगा। सभी यात्रियों की यात्रा 45 दिन की रहेगी। हर वर्ष की तरह हाजियों के लिए प्रशिक्षण व टीकाकरण कैंप झाबुआ जिला मुख्यालय के हुसैनी चौक, मुस्लिम जमाअत खाना (हुड़ा) में शनिवार सुबह 9 बजे से लगाया जाएगा। इसमें हज ट्रेनर द्वारा सभी यात्रियों को हज से संबंधित जानकारियां दी जाएगी। यहां आवश्यक टीकाकरण कार्यक्रम भी होगा। 

UPTET news

Facebook