Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षकों की बैठक में बनी आंदोलन की रूपरेखा

बरघाट। नईदुनिया न्यूज बरघाट ब्लॉक संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हिमांशु चौहान के तत्वावधान में धारना में अपनी लंबित मांग व ऑनलाइन भर्ती में इस सत्र 2017-18 में पुराने अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता वरीयता देने उन्हें रखने के लिए रणनीति बनाई गई।
5 सितंबर को भोपाल के शाहजहानी पार्क में महाआंदोलन के लिए बरघाट ब्लॉक के अतिथि शिक्षकों ने एकमत होकर बड़ी संख्या में 5 सितंबर को भोपाल चलने की रणनीति बनाई। इसमे ब्लॉक अध्यक्ष ने संकुल प्रभारियों को अधिक से अधिक अतिथि शिक्षकों तक जानकारी पहुंचाने को कहा। आर्थिक सहयोग लिया जाए व जो अतिथि शिक्षक महाआंदोलन में नहीं पहुंचता। उससे आर्थिक दंड की कार्यवाही संघ द्वारा की जाएगी। यह अंतिम व आखिरी लड़ाई होगी, अपना हक व मांगों के लिए संघ प्रयासरत है, सभी लोग संघ का साथ दें।
बैठक में जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष ओपी श्रीवास्तव, अनिल बघेल ने 5 सितंबर को अपने हक व अधिकार के लिए भोपाल चलने के लिए प्रेरित किया। मनोज रहांगडाले ने अतिथि शिक्षकों की मांगों को वाजिब मानते हुए कहा की इन अतिथि शिक्षकों ने 8-9 वर्षों से कम वेतन में अच्छा काम किया है उन्हें गुरूजी की तरह संविदा शिक्षक बनाया जाना चाहिए।
बैठक मे ओमप्रकाश राणा उपाध्यक्ष, मिनेस्वर बरपे, प्रकाश परते, ज्योति शरणाागत, मनोज वाड़ीवा, अविनाश रावत, पेमेंद्र चौधरी, मिथलेश चौहान, दिनेश बिसेन, शरद राहंगडाले, सुनील चौधरी, मिनेस्वर मस्कोले, कुन्तल कुमार ठाकुर, सोवेन्द्र राहंगडाले, प्रकाश परते, कल्पना बोपचे, प्रियवृन्दा पटले, राजेश मुर्खे, आशीष टेमरे, संदेश भिलावे, सुषमा चौधरी, कुंजलता टेमरे, वीरेंद्र पटले के साथ सभी बरघाट ब्लॉक के अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे। 

UPTET news

Facebook