Important Posts

Advertisement

कोचिंग पढ़ाते मिले शिक्षक तो होगी कार्रवाई, बनाई प्लानिंग

सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक अगर बच्चों को कोचिंग में पढ़ाते मिले तो शिक्षा विभाग उन पर कड़ी कार्रवाई करेगा। जिलेभर में किस जगह कौन से शिक्षक कोचिंग चला रहे हैं इसकी हकीकत जानने के लिए विभागीय रूप से औचक निरीक्षण किए जाएंगे।
ताकि सरकारी शिक्षकों को कोचिंग में पढ़ाते हुए ही पकड़ा जा सके। इस तरह की खास योजना शिक्षा विभाग ने शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए बनाई है। क्योंकि शिक्षक अपने स्वार्थों के चलते सरकारी स्कूलों में तो पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते लेकिन कोचिंगों पर पह पूरी मेहनत करते हैं। विभागीय टीम के छापे और औचक निरीक्षणों के बाद यह हकीकत भी सामने आ सकेगी कि सरकारी शिक्षक कोचिंग पढ़ा रहे हैं या नहीं। क्योंकि हर शिक्षकों से शिक्षा विभाग यह लिखित में लेता है कि वह सरकारी सेवा में रहते हुए कोचिंग नहीं करते। इस तरह का सत्यापन देने के बाद भी अगर शिक्षक कोचिंग में पढ़ाते मिले तो विभाग उन पर कड़ी कार्रवाई करेगा। स्थिति ये है कि कोचिंगों के कारण छात्र स्कूलों में पढ़ने के लिए नहीं जाते। इस कारण स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति पूरी नहीं हो पाती। कई बार हुए विभागीय निरीक्षणों में यह हकीकत सामने आ चुकी है। शिक्षकों के इस दोहरे लाभ की मंशा का असर स्कूलों के शैक्षणिक स्तर पर लगातार पड़ रहा है। पिछले दो साल पर नजर डालें तो कई स्कूल तो ऐसे सामने आ चुके हैं जहां बच्चे पास तक नहीं हो सके।

UPTET news

Facebook