Important Posts

Advertisement

सरकार का जगाने 13 को अध्यापक भोपाल में आंदोलन करेंगे : कुशवाह

भिंड । नईदुनिया प्रतिनिधि सरकार अध्यापकों के साथ छलावा कर रही है। इतिहास में पहली बार हुआ है, कि छठवें वेतनमान का गणना पत्रक तीन बार बना, लेकिन विसंगति फिर भी दूर नहीं हो सकी है।
जिले से सैकड़ों की संख्या में अध्यापक, संविदा शिक्षक, गुरुजी और अतिथि शिक्षक शनिवार शाम 6 बजे भिंड स्टेशन से भोपाल के लिए रवाना होंगे। 13 अगस्त को प्रदेशभर के शिक्षक आंदोलन कर सरकार को जगाएंगे। यह बात शुक्रवार शाम सरकारी उत्कृष्ट क्रमांक 1 स्कूल परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में अध्यापक संघर्ष समिति के अध्यक्ष टीकमसिंह कुशवाह ने कही।
श्री कुशवाह ने कहा कि सरकार ने 18 साल में स्थानांतरण नीति नहीं की, जिससे सैकड़ों अध्यापक अपना घर छोड़कर दूर डले हुए हैं। सरकार जब तक उन्हें शिक्षा विभाग में शामिल नहीं करती आंदोलन उग्र होगा। समिति के सदस्य जितेन्द्र भदौरिया ने कहा कि अध्यापकों की मांगें जायज हैं। बावजूद सरकार उनकी बात नहीं मान रही है। समिति के प्रांतीय सदस्य पंकज सोनी ने कहा कि 13 अगस्त को भोपाल में आयोजित होने वाली तिरंगा यात्रा शिक्षकों के लिए स्वाभिमान यात्रा भी है। श्री सोनी ने कहा कि समिति 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन करने जा रही है। इसमें शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाए। बिना शर्त स्थानांतरण नीति जारी की जाए। छठवें वेतनमान का विसंगति रहित गणना पत्रक जारी किया जाए और महिला अध्यापकों को संतान पालन के लिए अवकाश की पात्रता दी जाए। इस मौके पर शैलेन्द्र सिंह सेंगर, देवेन्द्र त्रिपाठी, नवल शर्मा, प्रवेन्द्र शर्मा, अशोक सिंह चौहान, राघवेन्द्र सिंह कुशवाह, राघवेन्द्र तोमर सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

UPTET news

Facebook