Important Posts

Advertisement

शिक्षकों की होगी ऑनलाइन मॉनीटरिंग

शिक्षक प्रशिक्षण को प्रभावी बनाने और सतत मॉनीटरिंग के लिए ऑनलाइन प्रणाली विकसित की गई है। इसे लेकर राज्य शिक्षा केंद्र के उप संचालक ने पिछले दिनों आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत शिक्षक प्रशिक्षण से गायब नहीं रह सकेंगे। उन्हें प्रशिक्षण के समय में उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा।


ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण प्रणाली के लिए सभी डाइट प्राचार्य को यूजर-नेम व पासवर्ड दिए जा रहे हैं। बैच के लिए विज्ञान एवं गणित के शिक्षकों को सेलेक्शन के बाद डाइट प्राचार्य की ओर से प्रशिक्षण आदेश पोर्टल से जनरेट किया जाएगा। डाइट प्राचार्य द्वारा प्रशिक्षण शुरू होने से उपस्थित रहने वाले शिक्षकों को उपस्थिति प्रतिदिन 11 बजे एवं शाम 5 बजे तक पोर्टल पर दर्ज की जाएगी।

शिक्षकों के प्री-टेस्ट और पोस्ट टेस्ट का विवरण भी दर्ज किया जाएगा। इसी प्रक्रिया के माध्यम से ही प्रशिक्षण आदेश जनरेट होगा। इसके अलावा अन्य व्यवस्था का उपयोग नहीं किया जाएगा।

डाइट प्राचार्य द्वारा जनरेट ऑर्डर बीआरसी को देते हुए जनशिक्षक के माध्यम से संबंधित स्कूल में तामील कराया जाएगा। इसके साथ ही एजुकेशन पोर्टल पर भी यह प्रशिक्षण आदेश अपलोड करना होगा।

शुरुआत के चार अंक रहेंगे यूजर नेम के

डाइट का यूजर नेम जिले के डाइट कोड के प्रारंभिक 4 अंक हैं। जैसे जिले की डाइट का यूजर नेम 2306 है, प्रारंभिक पासवर्ड प्रदान किया गया है। इससे लॉग-इन करने के बाद पासवर्ड परिवर्तित कर लिया जाएगा। पोर्टल पर तकनीकी सहयोग जिला शिक्षा केन्द्र के एमआईएस प्रभारी द्वारा किया जाएगा।

बैच में 10% शिक्षक ज्यादा होना जरूरी

विज्ञान एवं गणित विषय के अध्यापन कराने वाले शिक्षकों की सूची डाइट लॉग-इन पर प्रदर्शित कराई गई है। इसके द्वारा प्रथम बैच के लिए प्रशिक्षण दिनांक, विज्ञान एवं गणित प्रशिक्षण के लिए कुल बैच की केपिसिटी, प्रशिक्षण स्थल, प्रशिक्षण प्रभारी का नाम तथा प्रशिक्षण प्रभारी का मोबाइल नंबर दर्ज किया जाएगा। इसके बाद विज्ञान व गणित विषय अध्यापन करने शिक्षकों के नाम प्रदर्शित होंगे। जिसमें जिस शिक्षक को इस बैच में गणित व विज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाना है। उस शिक्षक के नाम के आगे टिक कर सिलेक्ट करना होगा। निर्धारित क्षमता से 10 प्रतिशत अधिक शिक्षकों का बैच तैयार किया जाएगा। जैसे 200 शिक्षक का प्रशिक्षण होना है, तो 210 शिक्षकों को सिलेक्ट करना होगा। 

UPTET news

Facebook