Important Posts

Advertisement

समय पर स्कूल नहीं पहुंच रहे शिक्षक

सारनी. बाकुड़ पंचायत के वन ग्राम बाकुड़ में शासकीय उन्नयन प्राथमिक शाला में शिक्षक के न आने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने उज्जवल ग्राम विकास युवा शक्ति मंडल के माध्यम से स्कूल में पहुंचकर पंचनामा बनाया गया।
स्कूल में तीन छात्राएं और एक छात्र उपस्थित गांव के कृष्णकांत नागवंशी, सुनील यादव, रमेश यादव ने बताया कि शासकीय उन्नयन प्राथमिक शाला वन ग्राम में होने की वजह से शिक्षक भी नियमित इस स्कूल में आना पसंद नही करते है। जिसकी वजह से गांव के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। सरपंच अशोक धुर्वे ने बताया कि शनिवार को दस से अधिक ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा बनाकर जिला कलेक्टर को शिकायत दी। इस संबंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आरजी गाजरे ने कहा कि ग्रामीणों से स्कूल बंद होने सबंधित जानकारी मिली है। मौके पर अधिकारी को भेजकर जांच कराया जा रहा है। सही होने पर सबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

UPTET news

Facebook