Important Posts

Advertisement

ऑनलाइन आवेदनों से यहाँ हड़कंप

प्रदेश भर के उत्कृष्ट और मॉडल स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापकों में सुगबुगाहट है। वजह जल्द ही इन स्कूलों में बदलाव की बात कही जा रही है। शिक्षा विभाग...

ग्वालियर . प्रदेश भर के उत्कृष्ट और मॉडल स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापकों में सुगबुगाहट है। वजह जल्द ही इन स्कूलों में बदलाव की बात कही जा रही है। शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती को लेकर ऑन लाइन आवेदन मांगे हैं। प्रक्रिया में वे आवेदन कर सकते हैं जो उत्कृष्ट या मॉडल स्कूल वर्तमान में पढ़ा रहा हैं या पढ़ाने की चाह रखते हैं। ऑनलाइन परीक्षा के बाद नियुक्ति होने जा रही है। अब तक संशय है कि यह नियुक्ति रिक्त पदों के लिए की जाएगी या फिर पूरा स्टाफ बदलने की सुगबुगाहट है।
शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम रचने वाले उत्कृष्ट व मॉडल स्कूलों के छात्र लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इन स्कूलों में पढ़ाने की चाहत जिले के अन्य स्कूलों में तैनात शिक्षकों की है। इन स्कूलों में इन शिक्षकों मौका मिल रहा है। ऑनलाइन आवेदन मांगकर एेसे शिक्षक अपना सपना पूरा होता देख रहे हैं लेकिन जो शिक्षक लंबे समय से इन स्कूलों में पढ़ रहे हैं उनके मन में कई प्रकार के सवाल उठ रहे हैं।

UPTET news

Facebook