Important Posts

Advertisement

400 शिक्षकों पर दस करोड़ खर्च किए, अब रखेंगे अतिथि

इंदौर डीबी स्टार प्रदेश सरकार की गलत खेल नीति से सरकारी खजाने पर दोहरा बोझ पड़ने वाला है। व्यायाम शिक्षकों के खाली पदों पर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति करने के बजाय उनकी जगह अतिथि शिक्षक रखने की तैयारी है। इसके साथ ही रिटायर्ड कोच और खिलाड़ियों की सेवा भी ली जाएगी।
शिक्षा विभाग ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए स्कूल ओलम्पियाड योजना लागू कर रहा है। इसमें तैराकी, बॉक्सिंग, कबड्डी, खो-खो और एथलेटिक्स में 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ होंगी। इसके लिए हर जनशिक्षा केंद्र पर व्यायाम शिक्षक नियुक्त होगा। मई में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक में यह फैसला हुआ है। पहले से प्रशिक्षित शिक्षक होने के बावजूद अतिथि शिक्षक रखने के समिति के निर्णय पर सवाल खड़े हो रहे हैं। खेल शिक्षक के रूप में प्रमोट होने वाले सहायक शिक्षक और सहायक अध्यापकों को फिजिकल एजुकेशन की ट्रेनिंग दी जाती है। शिवपुरी में तात्या टोपे कॉलेज में फिजिकल एजुकेशन के एक वर्षीय सर्टिफिकेट और दो साल का डिप्लोमा कराया जाता है। ट्रेनिंग का पूरा खर्च सरकार उठाती है। इस दौरान शिक्षक को वेतन भी मिलता है।

UPTET news

Facebook