Important Posts

Advertisement

सरकारी स्कूलों में युक्तियुक्तकरण से अतिशेष 20 हजार शिक्षकों की पद स्थापना हो सकेगी

राज्य शासन के लोक शिक्षण संचालनालय ने स्कूल शिक्षा विभाग में इस समय चल रही युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को सही बताया है। और उन्होनें इस संबंध में स्थिति भी स्पष्ट की है।
युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया से करीब 20 हजार अतिशेष पदो की पूर्ति उन प्राथमिक शालाअों में हो सकेगी, जहां पर शिक्षक कम हैं अथवा पदस्थ नहीं है। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने बताया कि युक्तियुक्तकरण का उद्देश्य ऐसे विद्यालयों में जहां शिक्षकों की संख्या छात्र संख्या के अनुपात में अधिक है, वहां से छात्रों के अनुपात में कम शिक्षकों के विद्यालयों में भेजना है।

पूर्व में शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण जिला स्तर पर होता रहा है लेकिन अधिकांश जिले ऐसे थे जहां युक्तियुक्तकरण का कार्य प्रभावी ढंग से नहीं हुआ। इसे देखते हुए विद्यालयों में इस प्रक्रिया को आॅनलाइन करने का निर्णय लिया गया। आॅनलाइन प्रक्रिया से प्राप्त आंकडों से पता लगा कि प्रदेश में नामांकन के आधार पर प्राथमिक विद्यालयांे में करीब 39 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं। युक्तियुक्तकरण से प्राथमिक शालाअों में 20 हजार अतिशेष शिक्षकों की पूर्ति हो सकेगी। आयुक्त लोक शिक्षण ने स्पष्ट किया है कि युक्तियुक्तकरण का यह उचित समय है। सरकारी स्कूल में प्रवेश संबंधी कार्यवाही 14 जून से प्रारंभ होकर 12 अगस्त तक चलती है। इस अवधि में शालाअों में प्रवेश के अलावा शैक्षणिक कैलेण्डर तैयार करने अौर वर्षभर की गतिविधियां प्रमुख रूप से निर्धारित की जाती हैं।

UPTET news

Facebook