Important Posts

Advertisement

आरटीई आवेदन की तारीख बढ़ी, जानिए कब तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवदेन

उज्जैन. शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत सत्र 2017-18 में प्रवेश आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। अब अभिभावक 6 जून तक ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे। साथ ही पूर्व आवेदन में त्रुटि को सुधार भी सकेंगे।
स्कूली शिक्षा विभाग की पूर्व सूचना के अनुसार आवेदन की अंतिम तारीख 31 मई निधारित थी, लेकिन रिक्त सीट की जानकारी और तकनीकी समस्याओं के चलते प्रवेश कार्य प्रभावित हुआ। इस कारण विभाग ने तारीख बढ़ाई।

यह है नया कार्यक्रम

राज्य शिक्षा केंद्र की तरफ से बुधवार शाम नया कार्यक्रम जारी हुआ। ऑनलाइन आवेदन और त्रुटी सुधार के लिए अंतिम तारीख 6 जून निर्धारित की गई। इसके बाद 9 जून को रेण्डम पद्धति से स्कूल में सीट आवेदन होगी। लॉटरी के बाद 9 से 17 जून तक विद्यार्थियों को आवंटन डाउनलोड होंगे। 12 से 24 जून तक सत्यापन का काम होगा। साथ ही पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

UPTET news

Facebook