Important Posts

Advertisement

शिक्षकों की विषय संबंधी परेशानियों के निराकरण के लिए डी और ई ग्रेड के शिक्षकों को दे रहे प्रशिक्षण

भास्कर संवाददाता | नेपानगर  सिटीजन हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों की विषय संबंधी परेशानियों के निराकरण के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शिक्षक मास्टर ट्रेनरों से बारीकियां सीख रहे हैं। डी और ई ग्रेड के विद्यार्थियों की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिक्षकों को आने वाली परेशानियों का हल किया जा रहा है। 30 शिक्षकों को अलग-अलग विषय का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरुवार को प्रशिक्षण का दूसरा दिन रहा।

सिटीजन स्कूल में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बुधवार को बड़वानी डीईओ सीएस टैगोर, जिला डाईट प्राचार्य एमएल वास्कले, डीपीसी संजय तोमर, बीआरसी प्रदीप खेड़कर, एपीसी बुरहानपुर सतीश इंगले ने निरीक्षण किया। शिक्षकों से पूछताछ की। साथ ही मास्टर ट्रेनरों से भी दी जा रही जानकारी जुटाई। अफसरों ने शिक्षकों से विषय संबंधी प्रश्न पूछे और कठिनाइयों को हल करने के लिए सुझाव दिए। अफसरों ने शिक्षकों को विद्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने, वातावरण और आसपास के परिवेश को समझ कर प्रभारी शिक्षण स्थापित करने की बात कही। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ममता बंजारे माध्यमिक स्कूल के अंग्रेजी और शेख रशीद प्रायमरी स्कूल के शिक्षकों को पर्यावरण का प्रशिक्षण दे रहे हैं। 

UPTET news

Facebook