Important Posts

Advertisement

युक्तियुक्तकरण : सूची से शिक्षकों को नाम गायब, भेजी शिकायत

श्योपुर | जिले में चल रहे युक्तियुक्तकरण को लेकर कई खामियां सामने आ रहीं हैं। जिसे लेकर लोक शिक्षण संचालनालय को शिकायत भेजी गई है।
श्योपुर निवासी भुवनेश मोडिया ने लोक शिक्षण संचालक ने शिकायत की है कि पोर्टल पर अपलोड की गईं सूचियों में कई शिक्षकों को नाम ही गायब कर दिए हैं। संकुल केन्द्रों के प्राचार्य और जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया है। शैक्षिक अमले की पोर्टल पर पेरोल के अनुसार सूची अपलोड होना थी। लेकिन संकुल प्राचार्यों ने शासन के नियमों को ताक पर रखकर मनमर्जी से सूचियां तैयार कर पोर्टल पर अपलोड कर दी हैं। कन्या मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक रामबाबू चौरसिया को आर्ट्स का शिक्षक बताकर सरप्लस होने से बचाया है। जैदा स्कूल में कुल शिक्षक चार हैं, जबकि पोर्टल पर दो ही पदस्थ बताए हैं। एचएम विजय कुमार व गणित के अध्यापक मुकुट सिंह जाट का सूची से नाम गायब है। 

UPTET news

Facebook