Important Posts

Advertisement

माध्यमिक की बैठक में प्राथमिक का निराकरण

होशंगाबाद. माध्यमिक शालाओं में अतिशेष शिक्षकों के लिए गुरुवार को कन्या उमावि सभाकक्ष में सुबह 10.30 बजे से विभाग ने सभी हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल प्राचार्यों की बैठक बुलाई थी।
बैठक भले ही माध्यमिक शालाओं के अतिशेष शिक्षकों के दावे आपत्तियों के निराकरण के लिए बुलाई गई थी लेकिन इस दौरान प्राथमिक शालाओं के अतिशेष शिक्षकों की आपत्तियोंं का ही निराकरण किया गया। दरअसल प्राथमिक शालाओं के निर्धारित कार्यक्रम के तहत 220 शिक्षकों ने आपत्तियां दर्ज करायी थी जिनका निराकरण विभाग द्वारा किया गया था। वहीं माध्यमिक शाला के आपत्तियों के दौरान भी प्राथमिक शालाओं के 75 अन्य शिक्षकों ने आपत्ति दर्ज करायी। गुरुवार को बैठक में इन्हीं 75 आपत्तियों का निराकरण किया गया। वहीं माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों को एकत्रित की है जिनका शुक्रवार को निराकरण किया जाएगा।

अन्य बिंदुओं पर नहीं मिली जानकारी
बैठक के दौरान माध्यमिक शालाओं में अतिशेष शिक्षकों की जारी की गई सूची के तहत दावे-आपत्तियां के अलावा संबंधित प्राचार्यों से आईआईटी, नीट, एनडीएस और सीएसडी परीक्षा में कोचिंग के लिए विद्यार्थियों के चयन पत्रक निर्धारित प्रपत्र लेकर लाने सहित सेवा पुस्तिका के अद्यतन एवं अवलोकन की जानकारी, परीक्षा परिणाम का विश्लेषण करने की बात आदेश में कही गई थी। प्राथमिक शालाओं के अतिशेष शिक्षकों के आपत्तियों के निराकरण करने की वजह से इन बिंदुओं के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

पोर्टल बंद होने से बढ़ी परेशानी
तकनीकी खामी की वजह से पोर्टल कुछ दिनों तक बंद रहा इस वजह से अधिकतर शिक्षक अपनी आपत्तियां दर्ज ही नहीं करा पा रहे हैं। शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों के लिए जारी किए गए कार्यक्रम के तहत 25 मई तक आपत्तियों का निराकरण करना था लेकिन अभी तक माध्यमिक शाला के शिक्षकों के दावे - आपत्तियों के निराकरण का काम शुरू भी नहीं हो पाया है। दरअसल प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में युक्ति-युक्तकरण की प्रक्रिया एक साथ जारी होने से विभाग के साथ शिक्षकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गुरुवार को प्राथमिक शालाओं के अतिशेष शिक्षकों के ही दावे आपत्तियों का निराकरण किया गया। शुक्रवार से माध्यमिक शालाओं के अतिशेष शिक्षकों के आपत्तियों का निराकरण करेंगे।

एसके मिश्रा, सदस्य जिला समिति

UPTET news

Facebook