Important Posts

Advertisement

अब तक युक्तियुक्तकरण का एक चरण भी पूरा नहीं, 16 जून से खुलना है स्कूल

स्कूल शिक्षा विभाग में पहली बार हो रही ऑनलाइन युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया उलझती जा रही है। स्थिति यह है कि 16 जून से प्रवेशोत्सव के साथ स्कूल खुल जाएंगे लेकिन इधर प्राथमिक आैर माध्यमिक स्कूलों की युक्तियुक्तकरण में से एक भी प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी है, ज
बकि प्राथमिक स्कूलों की सूची के आधार पर स्कूल शिक्षा विभाग ने 31 मई तक अतिशेष शिक्षकों को पदस्थापना किए जाने वाले स्कूलों में ज्वाइनिंग करने के निर्देश दिए थे।

माध्यमिक स्कूलों के अतिशेष शिक्षकों की सूची पोर्टल पर लगभग दो सप्ताह पहले आ चुकी है। इस सूची के आधार पर ऑनलाइन दावे-आपत्ति आमंत्रित किए थे, जिसका निराकरण 25 मई तक किया जाना था लेकिन कई दिन एजुकेशन पोर्टल ही बंद रहा। पोर्टल बंद रहने के कारण समय पर कार्य नहीं हो सका। इसलिए अब 6 जून तक दावे-आपत्तियों के निराकरण का समय दिया है। दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद संशोधित सूची जारी की जाएगी। इस सूची के आधार पर काउंसिलिंग होगी आैर इसके बाद अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना की जाएगी। जिला शिक्षा विभाग के सहायक संचालक अभय तोमर ने बताया 6 जून तक संकुल प्राचार्य दावे-आपत्तियों का निराकरण कर पोर्टल पर इसकी जानकारी दर्ज करेंगे। इधर दावे-आपत्ति के बाद प्राथमिक स्कूलों के अतिशेष शिक्षकों की संशोधित सूची 20 मई को जारी की जाना थी। इसके बाद इनकी काउंसलिंग होना थी आैर 31 मई तक इन शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में ज्वाइनिंग देना थी लेकिन गुरुवार शाम तक भी संशोधित सूची ही जारी नहीं हो सकी।

UPTET news

Facebook