Important Posts

Advertisement

युक्तियुक्तकरण: तीन दिन से नहीं खुल रहा सर्वर

स्कूल शिक्षा विभाग में पहली बार हो रही ऑनलाइन युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में पिछले तीन दिनों से सर्वर डाउन होने के कारण शिक्षक आैर अधिकारी परेशान हो रहे हैं।
विभाग की ओर से माध्यमिक स्कूलों के अतिशेष शिक्षकों की सूची पहले ही जारी की जा चुकी है, जिस पर 22 मई तक दावे-आपत्तियां आमंत्रित किए थे लेकिन 22 मई के बाद ही तकनीकी कारणों से सर्वर डाउन है, जिससे अधिकारियों आैर संकुल प्राचार्यों को भी दावे-आपत्तियों की जानकारी नहीं मिल पा रही है, जबकि 23 से 25 मई तक दावे-आपत्तियों का निराकरण किया जाना है। गुरुवार को निराकरण किए जाने की आखिरी तारीख है लेकिन अधिकारियों को अब तक यह भी पता नहीं चल सका है कि जिले में कितनी आपत्तियां आई हैं। ऐसी स्थिति में निराकरण की समय सीमा बढ़ाई जा सकती है।

प्राथमिक स्कूलों की सूची भी जारी नहीं

ऑनलाइन युक्तियुक्तकरण में दावे-आपत्तियों का निराकरण होने के बाद प्राथमिक स्कूलों के अतिशेष शिक्षकों की संशोधित सूची 20 मई को ही जारी की जाना थी लेकिन बुधवार तक भी सूची जारी नहीं की गई। ऐसी स्थिति में अतिशेष शिक्षक भी असमंजस में हैं। देरी से सूची जारी होने के कारण काउंसलिंग का कार्य भी प्रभावित होगा। 

UPTET news

Facebook