Important Posts

Advertisement

अतिशेष शिक्षक मामले में अब सीईओ करेंगे जांच

भास्कर संवाददाता | मुरैना युक्ति युक्तकरण के नाम पर शिक्षक पदस्थापना की गलत-सलत सूची बनाने के मामले को कलेक्टर विनोद शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जांच में समिति में सीईओ जिला पंचायत सहित शिक्षक संघ के पदाधिकारी व प्राचार्य एक्सीलेंस स्कूल को शामिल किया गया है।
मप्र शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने युक्तियुक्तकरण की सूची पर आपत्ति लेते हुए कलेक्टर से शिकायत की कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा तैयार की गई सूची में भृत्य को शिक्षक बताकर अतिशेष घोषित कर दिया है। सबलगढ़ क्षेत्र के जिन स्कूलों में एकल शिक्षक पदस्थ हैं उन्हें भी अतिशेष सूची में दर्शाया गया है। शिक्षक पदस्थ कहीं और उन्हें दूसरे स्कूल में सेवारत दिखाकर उन्हें अतिशेष करार दे दिया गया है। इससे बिना अतिशेष श्रेणी में आ रहे शिक्षकों को इधर से उधर फेंके जाने की आशंका बनी हुई है। डीईओ द्वारा तैयार करायी गई सूची में शिक्षक को सहायक शिक्षक व अध्यापक को सहायक अध्यापक बताया जाकर उन्हें भी अतिशेष कर दिया है।

कलेक्टर ने सूची की पड़ताल के लिए सीईओ जिपं सहित शिक्षक संघ के पदाधिकारी व प्राचार्य एक्सीलेंस स्कूल करेंगे।

UPTET news

Facebook