Important Posts

Advertisement

20 मई तक नहीं होगी जिले में युक्तियुक्तरण की प्रक्रिया

मंदसौर/रतलाम
शिक्षा विभाग द्वारा इस बार युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन कर दी गई। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के िनर्देश 20 मई तक अधिकारियों को दिए गए है। लेकिन विभागीय आलाअधिकारियों की उदासीनता के चलते अभी यह प्रक्रिया 20 मई तक होना संभव नहीं है।
क्योंकि माध्यमिक से लेकर हायरसेंकडरी स्कूल में अतिशेष शिक्षकों की जानकारी ही अपलोड़ नहीं की गई है। अभी केवल प्राथमिक विद्यालयों में अतिशेष 285 शिक्षकों की सूची जारी की गई है।
डीईओ कार्यालय में चल रहा कार्य

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक मंदसौर में जिले में सबसे अधिक अतिशेष प्राथमिक विद्यालय में सामने आए है। यहां पर 88 अतिशेष शिक्षक है। इसके बाद मल्हारढ़ ब्लॉक में 82 शिक्षक अतिशेष है। गरोठ ब्लॉक में 66 शिक्षक अतिशेष है तो सीतामऊ में 47 और सबसे कम भानपुरा में 34 शिक्षक अतिशेष आए है। इन अतिशेष के दावे आपत्ति मान्य अमान्य करने का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चल रहा है। इसके बाद लिस्ट पोर्टल पर डाली जाएगी। उसके बाद शिक्षकों से तीन-तीन स्थान पूछे जाएंगे। उसके बाद फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

स्थानातंरण नीति के कारण माना जा रही देरी
डीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक स्कूल, हाईस्कूल और हायरसेंकडरी स्कूल की अतिशेष शिक्षकों की जानकारी चार पंाच दिनों में आने की संभवना है। कुछ शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि युक्तियुक्तरण की प्रक्रिया नई तबादला नीति आने के बाद थोड़े समय बाद भी हो सकती है।

इनका कहना...
जब तक पोर्टल पर अतिशेष की जानकारी नहीं डले तब तक हम कुछ नहीं कह सकते है। कब डलेगी इसकी कोई जानकारी अभी हमारे पास नहंी आई है।

बीएस पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी मंदसौर।

UPTET news

Facebook