Important Posts

Advertisement

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा, पूरे प्रदेश के स्कूलों में होगी NCERT की पुस्तकों से पढ़ाई

जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह रविवार को जबलपुर पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्राइवेट स्कूलों में फीस की मनमानी पर अंकुश लगाने, सरकारी स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट से शिक्षकों की कमी दूर करने, नर्मदा सेवा यात्रा से जुड़े प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की।
शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर यूपी सरकार का भी जिक्र किया और कहा, कि यूपी भी अब विकास की राह पर चल पड़ा है।


कैबिनेट में प्रस्तुत होगी रिपोर्ट
शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, कि स्कूलों की फीस निर्धारण कमेटी की रिपोर्ट शासन को प्राप्त हो चुकी है। इसका आंकलन करके रिपोर्ट को कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा। पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जल्द ही एनसीईआरटी की पुस्तकों से पढाई प्रारंभ की जाएगी।

ऐसे खत्म होगी शिक्षकों की कमी
ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को शिक्षा मिल सके इसके लिए बेतूल हरदा में एक पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है जिसमे दो से तीन स्कूलों के बच्चों को एक जगह जमा कर उन्हें शिक्षा दी जा रही है। इन स्क्ूलों के शिक्षक भी उसी जगह पर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। जिससे शिक्षकों की कमी की समस्या खत्म हो गई है। इन बच्चों को इस जगह तक लाने के लिए निशुल्क सरकारी बस उपलब्ध कराई गई है। यह पायलट प्रोजेक्ट कारगर साबित हो जाता है तो इसे पूरे प्रदेश में अगले वर्ष लागू कर दिया जाएगा।

यूपी सीएम के निर्णयों पर जताई सहमति
वही मंत्री विजय शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लिए जा रहे निणज़्यों पर सहमति जताई और कहा की अब यूपी आगे विकास की राह पर चल पड़ा है उन्होंने बताया की प्रदेश शासन ने नर्मदा तट से पांच किलोमीटर की दूरी तक शराब की दूकानों को खोलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है यह शराब बंदी की ओर मुख्यमंत्री का प्रयास है।

UPTET news

Facebook