Important Posts

Advertisement

गांव से शहर के स्कूल में नहीं जा सकेंगे शिक्षक

स्कूल शिक्षा विभाग में चल रही युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में सेवाएं दे रहे अतिशेष शिक्षक किसी भी स्थिति में शहरी क्षेत्र के स्कूल में नहीं आ पाएंगे। शहरी क्षेत्र के स्कूल में अगर कोई पद खाली है तो शहरी क्षेत्र के शिक्षक से ही उसे भरा जाएगा।


विभाग की ओर से युक्तियुक्तकरण को लेकर पहली बार ऑनलाइन प्रक्रिया लागू की है। पहले चरण में सभी शिक्षकों आैर अध्यापकों को पोर्टल पर ई-सर्विस बुक का अपडेशन करना है। हालांकि इसके लिए 15 अप्रैल आखिरी तारीख दी गई थी लेकिन रविवार को भी पोर्टल खुला होने से अपडेशन का कार्य होता रहा। इसके बाद अतिशेष शिक्षकों की सूची अपलोड करने का कार्य होगा। विभाग की ओर से जारी किए गए नियमों के अनुसार जिन स्कूलों में अधिक शिक्षक काम रहे हैं, वहां से रिक्त पदों वाले स्कूलों में पदस्थापना की जाएगी। पदस्थापना की इस कार्रवाई में अतिशेष शिक्षकों को शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ किया जाएगा लेकिन किसी भी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्र में पदस्थापना नहीं की जाएगी।

अध्यापक संवर्ग को नियुक्तिकर्ता निकाय के भीतर ही पदस्थ किया जाएगा।

शिक्षक संवर्ग को जिले में आवश्यकता वाले स्कूलों में पदस्थ किया जाएगा।

ऐसे मिडिल स्कूल, जिनमें पहले से सहायक शिक्षक या सहायक अध्यापक पदस्थ हैं, उन स्कूलों में विषयमान से स्नातक योग्यताधारी सहायक शिक्षक/सहायक अध्यापकों को मिडिल स्कूल में पदस्थ किया जाएगा।

मिडिल स्कूल में पदस्थ हायर सेकंडरी योग्यताधारी सहायक शिक्षक या सहायक अध्यापक को प्राथमिक स्कूलों में रिक्त पदों पर पदस्थ किया जाएगा।

अतिशेष शिक्षकों की गणना संस्था में पदांकन दिनांक से वरिष्ठता के आधार पर की जाएगी। यानी संस्था में पदस्थ दिनांक से वरिष्ठ शिक्षक को अतिशेष मानते हुए हटाया जाएगा।

इन नियमों से होगा युक्तियुक्तकरण

विकल्प नहीं देने पर ऑनलाइन पोर्टल से होगी पदस्थापना

स्वैच्छिक काउंसलिंग में भाग नहीं लेने वाले अतिशेष शिक्षकों की रिक्त स्थानों पर ऑनलाइन पदस्थापना की प्रक्रिया की जाएगी। विकल्प नहीं देने की स्थिति में शिक्षक विहीन आैर एक शिक्षकीय शालाओं में प्राथमिकता के विपरीत क्रम में पदस्थापना में वरीयता आधार पर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पदस्थापना की जाएगी।

संविदा शाला शिक्षकों आैर गुरुजी पर लागू नहीं होगी नीति

युक्तियुक्तकरण की नीति का संविदा शाला शिक्षकों आैर गुरुजी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अधिकारियों के अनुसार संविदा शाला शिक्षकों व गुरुजी के पद स्थानांतरणीय नहीं है। जिसके कारण पदस्थापना की नीति उनके संबंध में लागू नहीं होगी।

शेड्यूल के अनुसार जल्द सूची का प्रकाशन होगा

ऑनलाइन युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को लेकर अपडेशन का कार्य चल रहा है। विभाग की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार जल्द ही अतिशेष शिक्षकों की सूची का भी प्रकाशन किया जाएगा। अभय तोमर, सहायक संचालक 

UPTET news

Facebook