Important Posts

Advertisement

पांच हजार शिक्षकों की सेवापुस्तिका का अपडेशन नहीं

बैतूल। जिले में कार्यरत शिक्षकों की ई-सेवा पुस्तिका का अपडेशन का कार्य दो दिनों में किया जाना है, लेकिन सोमवार को एजुकेशन पोर्टल बंद होने के कारण अधिकांश शिक्षकों का डाटा अपडेट नहीं हो सका है। शिक्षकों को 15 अप्रैल तक स्वयं आईडी एवं पासवर्ड से 11 प्रकार की जानकारी स्वयं अपलोड की गई थी।
इस जानकारी का डीडीओ के द्वारा अपनी आईटी और पासवर्ड से शिक्षक द्वारा पोर्टल पर भरी गई जानकारी का मिलान कर सेवा पुस्तिका को लॉक किया जाना था, लेकिन सोमवार को एजुकेशन पोर्टल ठप होने के कारण शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का अपडेशन का कार्य नहीं हो सका।
परेशान होते रहे शिक्षक

सोमवार को पोर्टल बंद होने के कारण जिन शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में अपडेशन कराने के लिए परेशान होते रहे। शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में डीडीओ के माध्यम से करीब पांच हजार शिक्षकों की ई-सेवा पुस्तिका में संसोधन किया जाना है, लेकिन सर्वर नहीं होने की वजह से ई-सेवा पुस्तिका में संसोधन नहीं हो सके। जिले के शिक्षक अपनी सेवा पुस्तिका में आवश्यक जानकारी अपलोड कर ई-सेवापुस्तिका में संसोधन करन के लिए 15 अप्रैल निर्धारित किया था। शिक्षकों ने अपनी लॉगाआन आईडी से जानकारी पोर्टल पर अपलोड कर दी है। ई-सेवापुस्तिका में अंकित जानकारी के आधार पर युक्तियुक्तकरण, अध्यापक संवर्ग का अंतर्निकाय संविलयन, विभागीय योजनाओं का लाभ दिया जाना है। अप्रैल माह ई-सेवा पुस्तिका के आधार पर युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया होना है।

UPTET news

Facebook