Important Posts

Advertisement

शिक्षकों का वेतन अटका, ई-सर्विस बुक अपडेशन भी रुका

गैरतगंज। नवदुनिया न्यूज क्षेत्र के सैकड़ों शिक्षकों का वेतन वित्त विभाग द्वारा परिवर्तित की गई नई व्यवस्था में तय मदों के चक्कर में अटक गया है। बीते माह भी शिक्षकों को महीने की आखिरी तारीख पर वेतन मिला था तथा अप्रैल माह के 15 दिन गुजर जाने के बाद भी वेतन नसीब नहीं हुआ है।
इसके अलावा शासन द्वारा शिक्षकों के लिए लागू की गई ई-सर्विस बुक अपडेशन व्यवस्था का काम भी रूक गया है, जिसके कारण बड़ी संख्या में शिक्षक अपना अपडेशन कार्य नहीं करा पाए हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी इन समस्याओं को प्रदेश स्तर की समस्याएं बता रहे हैं, परन्तु हल की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गैरतगंज ब्लाक में शिक्षक एवं अध्यापक संवर्ग के लगभग 800 कर्मचारी कार्यरत हैं। इन्हें उपकोषालय गैरतगंज के माध्यम से वेतन का भुगतान किया जाता है। हाल ही में प्रदेश शासन के वित्त विभाग ने वेतन भुगतान के मदों में परिवर्तन कर दिया है, जिसके चलते शिक्षकों एवं अध्यापकों का वेतन अटक गया है। अप्रैल माह के 15 दिन निकल जाने के बाद भी वेतन भुगतान नहीं हुआ है। इसके अलावा इन कर्मचारियों को मार्च के महीने में भी 30 तारीख तक वेतन का भुगतान हो पाया था। वेतन न मिलने से कर्मचारी आर्थिक संकट से जूझ रहे है। इस संबंध में गैरतगंज कोषालय के प्रभारी राकेश खंडारे से बात किए जाने पर उनका कहना है कि बीसीओ से मद व्यवस्था परिवर्तित किए जाने के कारण यह समस्या बनी है। बीसीओ स्तर से बात करके समस्या का हल निकाला जा रहा है।
आर्थिक समस्या के अलावा शिक्षकों एवं अध्यापकों के लिए लागू की गई ई-सर्विस बुक अपडेशन व्यवस्था का काम भी रूक जाने के कारण शिक्षक परेशान हैं। विभाग द्वारा इसकी तारीख बढ़ाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इन दोनों समस्याओं के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एसपी त्रिपाठी का कहना है कि नई व्यवस्था के कारण वेतन भुगतान में समस्या आई है। ऊपर स्तर पर बात करके जल्द भुगतान कराया जाएगा। वहीं ई-सर्विस बुक अपडेशन के संबंध में शासन स्तर पर निर्णय होगा।

UPTET news

Facebook