रतलाम। नईदुनिया प्रतिनिधि समग्र शिक्षक संघ व्याख्याता व पचार्य
कल्याण संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष नरेंद्रसिंह चौहान व प्रांतीय
सचिव जयराजसिंह देवड़ा के नेतृत्व में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से
मुलाकात की। इस दौरान उन्हें शिक्षकों की विभिन्ना समस्याओं से अवगत कराया
गया।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वेतन व्यवस्था संकुल स्तर से हटाकर जिला कार्यालय के अधीन कर दी गई है। इसमें जून माह से वेतन भुगतान पत्रक आदिवासी विकास विभाग रतलाम द्वारा आहरित किए जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में वेतन भुगतान पत्रक का बिल क्रमांक व कोषालय क्रमांक की जानकारी संकुल स्तर पर नहीं भेजी जा रही है। इसके अभाव में शिक्षकों को जीपीएफ पासबुक संधारित करने में कठिनाई आ रही है। शिक्षकों को मकान भाड़ा गत एक वर्ष से बाकी है। शिक्षकों को नियमित प्रतिमाह एक तारीख को वेतन भुगतान करने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में चरणसिंह जादव, मंगलसिंह राठौर, मुनीम दुबे, शैतानसिंह राठौर, चरणसिंह चौधरी, अनोखीलाल बसेर, दशरथ जोशी, सज्जनसिंह सोनगरा, जितेंद्रसिंह चौहान, मुकेश राठौड़ आदि शामिल थे।
मेहता को मिला प्रदेश का प्रथम नवाचारी विज्ञान शिक्षक पुरस्कार
रतलाम। राज्य स्तरीय नवाचारी विज्ञान शिक्षक पुरस्कार 2016-17 के द्वितीय चरण में शहर के उत्कृष्ट स्कूल के अध्यापक डॉ. ललित मेहता को प्रदेश में नवाचारी विज्ञान शिक्षक के रूप में प्रथम स्थान मिला है। द्वितीय छिंदवाड़ा व तृतीय भोपाल के शासकीय स्कूल के अध्यापक रहे। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान एवं अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर द्वारा प्रदेश के विज्ञान के शिक्षकों के लिए इसकी परीक्षा आयोजित की जाती है। राज्य स्तरीय नवाचारी विज्ञान शिक्षक पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 23 फरवरी को जबलपुर संस्थान में किया गया। प्रथम पुरस्कार के रूप में मेहता को 25 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
16आरटीएम-36 : डॉ. ललित मेहता
माल्याखेड़ा का युवक 5 दिन से लापता
ताल। थाना क्षेत्र के ग्राम माल्याखेड़ा निवासी मोहनलाल पिता राधेश्याम नायक (23) 14 मार्च को रात 9 बजे घर से खेत पर जाने के लिए निकला था, लेकिन दूसरे दिन भी वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने रिश्तेदारों के यहां तलाश करने के बाद और मोबाइल बंद होने से गुरुवार को युवक के लापता होने की खबर पुलिस को दी। मामले में एएसआई केआर जगताप ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर युवक की खोजबीन की जा रही है।
रेलकर्मी सोहनलाल परदेसी का निधन
रतलाम। दो बत्ती स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के लेखा विभाग मे पदस्थ सोहनलाल परदेसी का गुरुवार निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। इनका मुंबई में उपचार चल रहा था। निधन का समाचार सुनकर साथी कर्मचारियों में शोक की लहर छा गई। शुक्रवार को शवयात्रा निवास न्यू रेलवे कॉलोनी से सुबह 11 बजे निकाली जाएगी।
16आरटीएम-29 : सोहनलाल परदेसी
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वेतन व्यवस्था संकुल स्तर से हटाकर जिला कार्यालय के अधीन कर दी गई है। इसमें जून माह से वेतन भुगतान पत्रक आदिवासी विकास विभाग रतलाम द्वारा आहरित किए जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में वेतन भुगतान पत्रक का बिल क्रमांक व कोषालय क्रमांक की जानकारी संकुल स्तर पर नहीं भेजी जा रही है। इसके अभाव में शिक्षकों को जीपीएफ पासबुक संधारित करने में कठिनाई आ रही है। शिक्षकों को मकान भाड़ा गत एक वर्ष से बाकी है। शिक्षकों को नियमित प्रतिमाह एक तारीख को वेतन भुगतान करने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में चरणसिंह जादव, मंगलसिंह राठौर, मुनीम दुबे, शैतानसिंह राठौर, चरणसिंह चौधरी, अनोखीलाल बसेर, दशरथ जोशी, सज्जनसिंह सोनगरा, जितेंद्रसिंह चौहान, मुकेश राठौड़ आदि शामिल थे।
मेहता को मिला प्रदेश का प्रथम नवाचारी विज्ञान शिक्षक पुरस्कार
रतलाम। राज्य स्तरीय नवाचारी विज्ञान शिक्षक पुरस्कार 2016-17 के द्वितीय चरण में शहर के उत्कृष्ट स्कूल के अध्यापक डॉ. ललित मेहता को प्रदेश में नवाचारी विज्ञान शिक्षक के रूप में प्रथम स्थान मिला है। द्वितीय छिंदवाड़ा व तृतीय भोपाल के शासकीय स्कूल के अध्यापक रहे। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान एवं अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर द्वारा प्रदेश के विज्ञान के शिक्षकों के लिए इसकी परीक्षा आयोजित की जाती है। राज्य स्तरीय नवाचारी विज्ञान शिक्षक पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 23 फरवरी को जबलपुर संस्थान में किया गया। प्रथम पुरस्कार के रूप में मेहता को 25 हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
16आरटीएम-36 : डॉ. ललित मेहता
माल्याखेड़ा का युवक 5 दिन से लापता
ताल। थाना क्षेत्र के ग्राम माल्याखेड़ा निवासी मोहनलाल पिता राधेश्याम नायक (23) 14 मार्च को रात 9 बजे घर से खेत पर जाने के लिए निकला था, लेकिन दूसरे दिन भी वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने रिश्तेदारों के यहां तलाश करने के बाद और मोबाइल बंद होने से गुरुवार को युवक के लापता होने की खबर पुलिस को दी। मामले में एएसआई केआर जगताप ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर युवक की खोजबीन की जा रही है।
रेलकर्मी सोहनलाल परदेसी का निधन
रतलाम। दो बत्ती स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के लेखा विभाग मे पदस्थ सोहनलाल परदेसी का गुरुवार निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार थे। इनका मुंबई में उपचार चल रहा था। निधन का समाचार सुनकर साथी कर्मचारियों में शोक की लहर छा गई। शुक्रवार को शवयात्रा निवास न्यू रेलवे कॉलोनी से सुबह 11 बजे निकाली जाएगी।
16आरटीएम-29 : सोहनलाल परदेसी