Important Posts

Advertisement

शिक्षकों ने ऐसा क्या किया कि शासन ने लगाया एस्मा

होशंगाबाद। लोकशिक्षण संचालनालय ने सोमवार को आदेश जारी कर बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्य को गंभीरता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। संचालनालय आयुक्त नीरज दुबे ने आदेश जारी कर तीन महीने के लिए एसेंशियल सर्विसेस मेंटेनेंस एक्ट (एस्मा) लागू कर दिया है।
इसके तहत अब तीन महीने तक कोई भी शिक्षक अवकाश नहीं ले पाएगा। मूल्यांकन केन्द्र पर कई शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के बाद भी वे उपस्थित नहीं हो रहे थे ।अब एस्मा के तहत मूल्यांकन कार्य को भी अनिवार्य सेवा के अंतर्गत शामिल किया गया है। आदेश के बाद अब अनुस्थित रहने वाले मूल्यांकनकर्ताओं को भी उपस्थित होना पड़ेगा।

एस्मा लगाए जाने के बाद मूल्यांकन में गंभीरता आएगी। इस संबंध में सभी संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है। अब अनुपस्थित रहने या अवकाश लेने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।

अरविंद चौरगड़े, जिला शिक्षा अधिकारी

UPTET news

Facebook