Important Posts

Advertisement

बिना अनुमति आने पर शिक्षक को नोटिस

होशंगाबाद | पचमढ़ी कन्या उमावि के अध्यापक पराग कटारे स्कूल समय में कमिश्नर से मिलने संभाग कार्यालय पहुंचे।
बिना अनुमति और स्कूल समय में आने से नाराज होकर कमिश्नर उमाकांत उमराव ने अध्यापक कटारे को कारण बताओ नोटिस जारी किया। नोटिस के मुताबिक कटारे पहले भी बिना सक्षम अनुमति और अवकाश के बिना कमिश्नर कार्यालय में आते रहे हैं, जो अनुशासनहीता है।

UPTET news

Facebook