Important Posts

Advertisement

छात्रा ने यहां छुपा रखी थी नकल की पर्ची, देखने वाले रह गए दंग

छिंदवाड़ा। सालभर पढ़ाई नहीं करने वाले छात्र नकल के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं, लेकिन एक छात्रा ने ऐसा हथकंडा अपनाया जिसे देख शिक्षक भी हैरान हो गए। आप भी यह सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि हमारी शिक्षा का स्तर क्या हो रहा है।

मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा का है। यहां शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में दसवीं की परीक्षा चल रही थी। एक छात्रा परीक्षा के दौरान बार-बार कुर्ती में बार-बार झांक रही थी। जब फ्लाइंग स्क्वाड को शक हुआ और उस पर नजर रखी तो वह कुर्ती के नीचे रखे रुमाल को बार-बार पलट रही थी। तलाशी ली तो उसके रुमाल में प्रश्नों के उत्तर लिखे पाए गए। जब शिक्षकों ने इसके बारे में पूछा तो वह रोने लगी और माफी मांगने लगी। छात्रा के रुमाल को जब्त कर माध्यमिक शिक्षा मंडल भेज दिया है। इसके अलावा एक अन्य छात्र को भी नकल की पर्ची के साथ पकड़ा है।

दिनभर में बने 9 प्रकरण
माध्यमिक शिक्षा मंडल की सोमवार को हुई कक्षा दसवीं की परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी विषय में नौ नकल प्रकरण बने। इसमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में दो, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अमरवाड़ा में पांच, शासकीय मॉडल उमावि तामिया में एक तथा डीपी मिश्रा उमावि चौरई में एक प्रकरण शामिल हैं। क्षेत्र में 33 हजार 944 परीक्षार्थी दसवीं की परीक्षा दे रहे हैं। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने डीपी मिश्रा उमावि चौरई, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मोहखेड़, शासकीय उमावि पालाखेड़, शासकीय उमावि चौरई, झिलमिली, शासकीय उमावि बोहनाखैरी का निरीक्षण किया।

पहले भी आए नकल के हैरान करने वाले मामले
इससे पहले कई बार छात्राएं कुर्ती और सलवार के भीतर भी नकल की पर्चियां ला चुकी हैं। इसके अलावा कुछ छात्राएं बुर्के में भी नकल की पर्चियां दबाकर ला चुकी हैं। जिन्हें तलाशी के दौरान पकड़ा था।

सख्त है शिक्षा विभाग
आए दिन नकल के प्रकरणों को देखते हुए शिक्षा विभाग काफी सख्त है। छात्र-छात्राओं को मोबाइल ले जाने पर पाबंदी है। उन्हें स्कूल परिसर में ही ले जाने पर बैन है। इसके अलावा गेट पर ही छात्र और छात्राओं की तलाशी ली जाती है। इसके अलावा भी कुछ परीक्षार्थी नकल की पर्चियां ले जाने में सफल हो जाते हैं।

UPTET news

Facebook