Important Posts

Advertisement

सुबह होगी परीक्षा, दिन में श‍िक्षक जांचेंगे बोर्ड की कॉपियां

भोपाल । स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक सुबह 9वीं और 11वीं की परीक्षा करवाएंगे और दिन में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं की कॉपी जांचेंगे। विभाग ने परीक्षाओं के समय में भी बदलाव कर दिया है। पहले 9वीं-11वीं की परीक्षाएं दोपहर में होना थी।

प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध स्कूलों में 9वीं और 11वीं की परीक्षा 3 अप्रैल से शुरू हो रही है। यह परीक्षा अब सुबह 8 से 11 बजे तक संचालित होंगी। पहले यह परीक्षाएं दोपहर में होना थी। विभाग ने परीक्षा का समय इसलिए बदला है क्योंकि अगर दोपहर में स्थानीय परीक्षाओं को करवाने में शिक्षक व्यस्त रहते तो वे बोर्ड कक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन नहीं करते।
इस कारण अब शिक्षकों से दोहरा काम लिया जाएगा। उन्हें परीक्षा भी लेना होगी और इसके बाद बोर्ड कक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन भी करना होगा। गौरतलब है कि हाल में 'नवदुनिया" ने यह खबर प्रकाशित की थी कि दिन में स्थानीय परीक्षाएं होने की वजह से मूल्यांकन कार्य प्रभावित होगा और बोर्ड परीक्षा का परिणाम प्रभावित हो सकता है। गौरतलब है कि अब भी कॉपी जांचने के लिए पर्याप्त संख्या में मूल्यांकनकर्ता नहीं मिल रहे हैं।
29 से होगा गोपनीय सामग्री का वितरण

9वीं और 11वीं की परीक्षा निरस्त होने के बाद यह परीक्षाएं 3 अप्रैल से होना है। परीक्षाओं के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण 29 मार्च से किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग संभागवार सामग्री का वितरण करेगा।
इसके तहत 29 मार्च को इंदौर, ग्वालियर, रीवा, शहडोल संभागों को परीक्षा सामग्री वितरित की जाएगी। इसी तरह 30 मार्च को सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, भोपाल और उज्जैन संभागों को परीक्षा सामग्री दी जाएगी। सामग्री का वितरण टीटी नगर स्थित कमला नेहरू स्कूल से किया जाएगा।
खास बात यह है कि परीक्षा की गोपनीय सामग्री संबंधित संयुक्त संचालक के अधिकृत प्रतिनिधि को प्रदान की जाएगी। इसके बाद वे संबंधित जिलों को सामग्री पहुंचाने के लिए व्यवस्था करेंगे।

UPTET news

Facebook