Important Posts

Advertisement

छात्राओं से यौन शोषण पर प्रकरण दर्ज पर आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं

भास्कर संवाददाता | गुना/आरोन छात्राओं से यौन शोषण करने वाले शिक्षक की 3 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि उसके ठिकानों पर दबिश दी थी, लेकिन वह भाग गया है। स्कूल में शिक्षक काफी समय से यह हरकत कर रहा था, छात्राओं ने हिम्मत दिखाकर परिजनों को अपने साथ होने वाली घटना के बारे में जानकारी दी थी।


आरोन थाना क्षेत्र के ग्राम चौपना गांव के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ सहायक अध्यापक रामनारायण भार्गव निवासी खिरियादांगी हाल निवासी आरोन के खिलाफ पुलिस ने ज्यादती, पोस्को एक्ट सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। आरोपी शिक्षक छात्राओं का यौन शोषण कर रहा था। इस वजह से उन्होंने स्कूल जाना तक छोड़ दिया था। आरोपी शुक्रवार दोपहर इन छात्राओं के घर पर ही उन्हें लेने पहुंचा तो वह डर की वजह से छिप गईं। परिजनों को शक हुआ तो पूछा तो आरोपी की हरकत सामने आई। पुलिस ने शिकायत के 4 घंटे बाद प्रकरण दर्ज किया था। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। राज्य अध्यापक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामगोपाल साहू सहित कुछ शिक्षकों ने आरोपी के पक्ष में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और इस मामले में जांच की मांग उठाई।

दोस्त की मदद से किया था किशोरी का अपहरण

आरोपियों को साडा काॅलोनी से पकड़ा

राघौगढ़ | एक किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपी घर के पास से ही किशोरी को जबरन उठाकर ले गए थे। उसे अपने दोस्त की मदद से एक ठिकाने पर रखा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सब इंस्पेक्टर रविंद्र चौहान ने बताया कि 12 मार्च को सुबह राघौगढ़ के दर्जी मोहल्ला से एक किशोरी गायब हो गई थी। परिजनों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि उन्होंने इस मामले में युवक बंटी सेहरिया पर शक जताया। पुलिस ने इसी आधार पर बंटी से पूछताछ की। उसने बताया कि आरोपी रवि बुनकर ने किशोरी का अपहरण किया है। बंटी ने इस वारदात में उसकी मदद की थी। आरोपी को साडा काॅलोनी स्थित उसके ठिकाने से पकड़ा। वहीं किशोरी भी उसके कब्जे से मिली। मेडिकल कराने पर ज्यादती की पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी ने किशोरी के अपहरण की पहले से योजना बनाई थी। 

UPTET news

Facebook