Important Posts

Advertisement

बोर्ड परीक्षा : पहले दिन ही गायब रहे 244 शिक्षक, 2326 कॉपियां हुईं चेक

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी और हाईस्कूल परीक्षाओं का वैल्युएशन सोमवार को पद्मा स्कूल में शुरू हो गया। पहले दिन 2326 कॉपियां चेक की गईं।
244 शिक्षक अनुपस्थित रहे, इन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस दिया रहा है। सोमवार को दोपहर 2 बजे से वैल्युएशन शुरू किया गया। मंगलवार से वैल्यूएशन सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा।

हाईस्कूल और हायरसेकंडरी की 1 से 16 मार्च तक हुई परीक्षा की काॅपियां रविवार की शाम को 5 बजे पद्मा स्कूल पहुंची थी। रात को 10 बजे तक इनका मिलान किया गया। सोमवार को दोपहर 2 बजे से वैल्यूएशन का काम शुरू किया किया। वैल्यूएशन में 591 शिक्षक बुलाए गए थे लेकिन 244 शिक्षक अनुपस्थित रहे जिसकी वजह से कम कॉपियां चेक की जा सकीं। डीईओ विकास जोशी का कहना है जो शिक्षक अनुपस्थित रहे हैं उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया जा रहा है। इसके अलावा जो शिक्षक समय पर वैल्युएशन में नहीं पहुंचेेंगे उनके खिलाफ भी चेतावनी देने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

UPTET news

Facebook