Important Posts

Advertisement

शिक्षक बोला- बाबू मांग रहा है रिश्वत, कलेक्टर ने पहचान के लिए भेजा कर्मचारी

रतलाम। कलेक्टोरेट सभाकक्ष मंगलवार सुबह जनसुनवाई में कलेक्टर के पास पहुंचे एक शिक्षक ने आदिवासी विकास विभाग के दफ्तर में बैठे बाबू पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। शिक्षक की शिकायत पर कलेक्टर ने उसके साथ अपने कार्यालय के एक अन्य कर्मचारी को भेजा और रिश्वत मांगने वाले की पहचान करने के निर्देश दिए।


कलेक्टर से ये शिकायत सैलाना के कुंडा हाईस्कूल के शिक्षक जयनारायण तिवारी ने की। इसमें बताया कि बारह वर्ष की सेवा पूरी होने के बाद उसे क्रमोन्नति का लाभ दिया जाकर एरियर राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। राशि के भुगतान के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय के बाबू ने रिश्वत मांगी है। ये सुनकर कलेक्टर ने संबंधित बाबू व शिक्षक के बयान कराने के निर्देश दिए, जिससे कि संबंधित बाबू के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। जनसुनवाई में मंगलवार को 120 प्रकरणों की सुनवाई की गई।

सरपंच-सचिव बनवाए मकान

जावरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत केरवासा की सोहनबाई मोहनलाल बागरी ने कलेक्टर से शिकायत की कि उसे इंदिरा आवास योजनांतर्गत मकान बनाए जाने के लिए एक किश्त मिली थी, जिसके तहत उसने काम कराया लेकिन वह आगे काम कराने में सक्षम नहीं है। वह विधवा हैं, मजदूर हैं और शेष काम नहीं करा सकती है। सरपंच-सचिव ने उसे काम कराने व शेष किश्तों को भूल जाने के लिए कह कर भगा दिया जाता है। कलेक्टर ने जिपं के परियोजना अधिकारी एसके चौबे को निर्देशित किया हैं, कि संबंधित गरीब मजदूर महिला के मकान निर्माण का कार्य सरपंच-सचिव से कराया जाए, जिससे कि उसको आवास संबंधी सुविधा मिल सके। पीडि़ता ने कहा कि उसे रुपए नहीं चाहिए, मकान चाहिए।

जीआरएस का अनुबंध होगा खत्म

कलेक्टर ने बोरखेड़ा, रामगढ़ के ग्राम रोजगार सहायक को तत्काल कारण बताओ सूचना-पत्र जारी कर अनुबंध समाप्त करने के निर्देश जिपं सीईओ को दिए हैं। सरपंच व पंचों द्वारा शिकायत की कि पंचायत सचिव प्यारचंद्र नरसिंह द्वारा आज तक किसी भी ग्रामसभा का आयोजन नहीं किया है। बगैर सरपंच व पंचों की सहमति के उसके द्वारा कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों को खाद्यान पर्ची भी नहीं मिली हैं और न ही समग्र आईडी बनी है। कलेक्टर ने लापरवाही बरतने पर उसे हटाने के निर्देश दिए हैं।

सरपंच ने क्यों रोका सड़क निर्माण

कनेरी के फ कीरचंद्र गुर्जर व राजेंद्र कुमार सोनी ने शिकायत में बताया कि बोरदा की सरपंच रेखाबाई पाटीदार ने गांव में मुख्यमंत्री सड़क योजनांतर्गत चल रहे कार्य को रोक दिया है। सरपंच के मनमानीपूर्वक रवैये से बोरदा में फूटे तालाब का मरम्मत का कार्य नहीं हो पा रहा है। शौचालय निर्माण के लिये गड्ढे तो खोदे गए हैं, लेकिन शौचालय नहीं बन रहे हैं। जररूतमंदों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।

पवन चक्की हटवाए


कलेक्टर ने रतलाम ग्रामीण एसडीएम को निर्देशित किया हैं कि धामनोद निवासी अंगूरबाला पाटीदार के खेत में बगैर अनुमति के लगाई पवन चक्की व छह बिजली के खंभों को हटाया जाए या संबंधित को मुआवजा दिलाए। अंगूरबाला ने शिकायत में बताया कि उसकी अनुमति के बिना उसकी कृषि भूमि पर निजी कंपनी ने पवन चक्की व खंबे लगा दिए है, जिन्हें हटाया जाए।

UPTET news

Facebook