Important Posts

Advertisement

पहले मानव शृंखला बनाई, फिर मांगा हक

नियमितिकरण सहित अन्य मांगों को लेकर गांधी चौराहा पर आंदोलन कर रहे अतिथि शिक्षकों ने शनिवार को धरना देकर नारेबाजी की। मानव शृंखला बनाकर हक मांगा। रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर और विधायक को ज्ञापन दिया।


अतिथि शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष मंगलदास बैरागी ने बताया शनिवार को धरना-आंदोलन में मंदसौर ब्लॉक के साथ मल्हारगढ़, सीतामऊ और गरोठ ब्लाॅक के अतिथि शिक्षक भी शामिल हुए। सुबह 11 बजे गांधी चौराहा पर धरना शुरू हुआ। दोपहर 2 बजे अतिथि ने गांधी प्रतिमा के आसपास मानव श्रृंखला बनाई। रैली के रूप में दोपहर 3.30 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार पारस कुम्हारे को ज्ञापन दिया।

विधायक को ज्ञापन- मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने से पूर्व अतिथि शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने मिलने भी पहुंचा। विधायक सिसौदिया को विभिन्न मांगों का ज्ञापन दिया। संघ जिला संरक्षक संजयसिंह सोलंकी, अफसर खान, शांतिलाल शर्मा, शांतिलाल गाैवरी, चंद्रेश गौड़, गायत्रीप्रसाद शर्मा, नरेंद्र परमार, जगदीश सूर्यवंशी अनवर मंसूरी, कमलेश चौहान, इकबाल मंसूरी, भूपेंद्र तिवारी सहित अन्य मौजूद थे। 

UPTET news

Facebook