Important Posts

Advertisement

शिक्षाकर्मियों के वेतन की विसंगति दूर हो

भास्कर संवाददाता | मुरैना शिक्षाकर्मी एवं संविदा शिक्षकों के वेतन की विसंगति के खिलाफ जब तक हम सब एकजुट नहीं होंगे, तब तक हमारे साथ अन्याय ही होता रहेगा। इसलिए जरूरी है कि हम सभी एकजुट होकर संघर्ष करें। यह बात आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल ने कही।
रविवार को प्रदेश अध्यक्ष पटेल सबलगढ़ के दीवान पैलेस में आयोजित आजाद अध्यापक संघ के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सबलगढ़ में गुणवत्ता जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें कटनी से संगठन के जिला अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी भी आए थे। इसी तरह का सम्मेलन रविवार को ही कैलारस में भी आयोजित हुआ।

सबलगढ़ के सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने शिक्षाकर्मी व संविदा शिक्षकों की नियुक्ति 1998 व 2001 में विसंगतिपूर्ण वेतनमान के साथ की है। क्योंकि एक ही संकुल पर समान कार्य करने वाले को अलग-अलग वेतनमान दिया जा रहा है। सरकार ने शिक्षकों के वेतनमान की 18 टेबल बनाई हैं। इसलिए एक ही संकुल पर अलग-अलग वेतनमान है, जो विसंगतिपूर्ण है।

वक्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आभार भी जताया कि संविदा शिक्षक वर्ग तीन को 14 हजार से वेतन 22 हजार होने जा रहा है। कार्यक्रम को संगठन के संभागीय अध्यक्ष भंवर सिंह तोमर, संभागीय उपाध्यक्ष उर्मिला सेंगर, बीएमओ राजेंद्र शर्मा, जिला जेल के वरिष्ठ जेलर विजयसिंह मौर्य, समाजसेवी विशेंद्रपाल सिंह गांधी, जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष संजय भदौरिया, श्याम यादव, विनोद शर्मा आदि ने संबोधित किया। 

UPTET news

Facebook