Important Posts

Advertisement

शिक्षकों की हाजिरी एप से शुरू नहीं हुई, बीईआे-बीआरसी का वेतन रोका

जिले में शिक्षकों की हाजिरी मोबाइल एप से नहीं लगने से बीईओ और बीआरसी पर कार्रवाई की गई है। कलेक्टर श्रीमन शुक्ला ने मंगलवार को बीईओ और बीआरसी का जनवरी माह का वेतन रोक दिया।
साथ ही चेतावनी दी कि 100 प्रतिशत शिक्षकों की हाजिरी मोबाइल एप से लगना शुरू नहीं हुई तो ऐसे सभी शिक्षकों का फरवरी माह का वेतन रोक दिया जाएगा।

गौरतलब है बीते दिनों स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने समीक्षा बैठक ली थी। इसमें सामने आया था कि जिले के 30 प्रतिशत शिक्षक ही मोबाइल एप एम शिक्षा मित्र पर रजिस्टर हैं। जबकि शासन के निर्देश मोबाइल एप से ही हाजिरी के हैं। लापरवाही के चलते अब कलेक्टर ने सख्ती शुरू कर दी है। आदेश की पुष्टि आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ब्रजेश पांडेय ने की। उन्होंने बताया सभी बीईओ और बीआरसी को निर्देश भी दे दिए हैं कि किसी भी हालत में सभी शिक्षकों को मोबाइल एप पर रजिस्टर कराएं और इसी से हाजिरी सुनिश्चित करें। 

UPTET news

Facebook