Important Posts

Advertisement

अतिशेष शिक्षकों का किया जाए युक्तियुक्तकरण

हरदा | जिला पंचायत की शिक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को जिपं के सभाकक्ष में रखी गई। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर चिंता जताई। जिला पंचायत उपाध्यक्ष और समिति के सभापति मनीष निशोद ने कहा युक्तियुक्तकरण नहीं हो पाने की वजह से शहरी क्षेत्र में शिक्षक अधिक हैं, लेकिन ग्रामीण स्कूलों में कमी है।
इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने शिक्षा विभाग को युक्तियुक्तकरण के निर्देश दिए। इस दौरान विभागीय योजनाओं की समीक्षा भी की गई। जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशोद ने बताया स्कूलों में विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनवाए जाते हैं, लेकिन कितने छात्रों के प्रमाण पत्र नहीं बन सके हैं इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने जानकारी उपलब्ध कराने, आरटीई के तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत गरीब बच्चों की खाली सीटें भरने के निर्देश दिए। इस दौरान सर्वशिक्षा अभियान, रमसा, साइकिल वितरण, शाला सिद्धी सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई।

UPTET news

Facebook