Important Posts

Advertisement

बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाएंगे विद्यार्थी और शिक्षक

भास्कर संवाददाता | बुरहानपुर महिला पाॅलीटेक्निक कॉलेज में उपस्थिति अब बायोमैट्रिक मशीन से दर्ज की जाएगी। विद्यार्थी व शिक्षक अंगूठा लगाकर मशीन से सीधे भोपाल में उपस्थिति दर्ज कराएंगे। भोपाल में बैठे विभाग के अफसर हर दिन आॅनलाइन उपस्थिति देख सकेंगे।
पारदर्शिता के लिए बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

एनअाईसी के माध्यम से बायोमैट्रिक मशीन लिंक की जाएगी। अब तक रजिस्टर का उपयोग किया जा रहा था। इसमें पारदर्शिता नहीं आ रही थी। अवकाश, अनुपस्थिति की सही जानकारी नहीं मिल रही थी। इस कारण इसे आॅनलाइन किया है। विद्यार्थियों व शिक्षकों को सुबह 10.30 बजे व शाम 5 बजे मशीन पर अंगूठा लगाना होगा। सोमवार को कॉलेज में मशीन लगेगी। सप्ताहभर में कॉलेज में बायो मैट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज होना शुरू हो जाएगी। कॉलेज के लिए 3 मशीनें बुलाई जाएगी। शिक्षकों की मशीन की क्षमता 100 व विद्यार्थियों की मशीन की क्षमता 800 से 1000 उपस्थिति की रहेगी। 

UPTET news

Facebook