Important Posts

Advertisement

शिक्षक नहीं करेंगे गैर शिक्षिकीय कार्य, अपर संचालक ने दिए निर्देश

विदिशा | लोक शिक्षण के अपर संचालक डीएस कुशवाह ने शुक्रवार को डाइट सभाकक्ष में बैठक की। करीब डेढ़ घंटे तक मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को कई बिंदुओं पर जरूरी जानकारी और समझाइश दी। स्कूलों में पढ़ाई सुधारने का मुद्दा छाया रहा।
अधिकारियों व अमले को कागजी आकड़ों के बजाए धरातली जिम्मेदारी निभाने की नसीहत दी। शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य में न उलझाने के निर्देश दिए। शिक्षकों से बार-बार डाटा बेस जानकारी लेने से उनका कार्य प्रभावित होता है। विभाग के अधिकारियों व मैदानी अमले को पेपरलेेस डाटा तैयार करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने बच्चों की दक्षता कमजोर होने पर चिंता जताई। इसके लिए उन्होंने कहा कि मिडिल का बच्चा कमजोर है तो प्राथमिक स्कूल में पढ़ाई ठीक नहीं होने जैसी बातें करना ठीक नहीं। उन्होंने बैठक में डीपीसी, बीआरसी, सीआरसी, बीएसी आदि अधिकारियों को स्कूलों का निरीक्षण करने के बजाए अवलोकन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि कहीं लगता है तो शिक्षकों को पढ़ाने की विधि में निखार लाने का तरीके बताए जाएं। 

UPTET news

Facebook