Important Posts

Advertisement

डीईओ देते रहे निर्देश, गपशप करते रहे केन्द्र अध्यक्ष


छिंदवाड़ा। वार्षिक परीक्षा की तैयारी, प्रश्न-पत्र वितरण तथा रख-रखाव आदि महत्वपूर्ण मामले में अधिकारियों द्वारा ली जा रही बैठक में प्राचार्य व शिक्षक गंभीर नजर नहीं आए। यहीं वजह है कि इतनी महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होकर कुछ शिक्षक औपचारिकता निभा रहे थे। इतना ही नहीं बैठक दौरान कुछ ने तो थोड़ी नींद का मचा भी ले लिया। वहीं कुछ शिक्षक समूह बनाकर एक-दूसरे को जोक सुनाकर ठहाके लगा रहे थे।

जबकि कुछ मोबाइल में व्यस्त रहे। एेसी स्थिति में माध्यमिक शिक्षा मंडल की वार्षिक परीक्षा की तैयारी को लेकर शिक्षक कितने गंभीर है, नजर आता है। बता दे कि महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उमावि छिंदवाड़ा में सोमवार को कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में समस्त 11 विकासखंडों के प्राचार्य, केंद्र प्रभारी, शिक्षक व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित हुए थे।


शांतिपूर्ण निपटाएं परीक्षा -
वार्षिक परीक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक में उपस्थित हुए एडीएम आलोक श्रीवास्तव ने बताया केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्षों को शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। वहीं डीईओ ने विभिन्न मार्गदर्शन दिया। वहीं डीईओ अरुण इंगले ने बैठक में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

UPTET news

Facebook