Important Posts

Advertisement

अब जिले में ही छात्र दे सकेंगे स्लेट ऑनलाइन परीक्षा

उज्जैन. प्रदेश के कॉलेजों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे परीक्षार्थियों की परीक्षा घड़ी नजदीक आ गई है। मध्यप्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (एमपी स्लेट) की परीक्षा 25 फरवरी से होगी। इसमें 28 विषय के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा के तहत तीन प्रश्न-पत्र होंगे।

ऑनलाइन परीक्षा 25 फरवरी को
पहले प्रश्नपत्र की ऑनलाइन परीक्षा 25 फरवरी को होगी। इसके लिए उज्जैन में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यूजीसी के निर्देशों के चलते परीक्षा के दौरान नियमों की सख्ती भी रहेगी। परीक्षा के बाद 2 हजार से अधिक सहायक प्राध्यापक के पदों पर भर्ती की जाएगी।

पीएचडी रेग्यूलेशन 2009 से प्रभावित विद्यार्थियों को परीक्षा से लाभ मिलेगा। यूजीसी मानक अनुरूप डिग्री नहीं होने के कारण यह विद्यार्थी भर्ती से वंचित थे। अब परीक्षा पास करने वाले सभी विद्यार्थी भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे। विद्यार्थियों को पात्रता हासिल करने के लिए तीन प्रश्न पत्र पास करने होंगे। इसमे पहला प्रश्न कला संकाय और वाणिज्य, साइंस का अलग होगा। इसके बाद दो प्रश्नपत्र विषय आधारित परीक्षा होगी। परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों में से 15 प्रतिशत को आर्हता दी जाएगी।

UPTET news

Facebook